1. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर __________ एप की शुरुआत की। इस मोबाइल एप्प को तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेले में लांच किया गया।
1. 'पूसा कृषि'
2. ‘पूसा कृषि’
3. ‘पूस कृषि’
4. ‘पशु कृषि’
5. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
2. हाल ही में नेपाल और चीन ने कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
1. 11
2. 10
3. 9
4. 8
5. 7
उत्तर – 2
3. निम्नलिखित में से किस को प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेसन, एकेडमिक्स एंड मैनेजमेंट :2015 सम्मान के लिए चुना गया है?
1. प्रणय रॉय
2. रवीश कुमार
3. के.सी त्यागी
4. नवीन जिंदल
5. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 1
4. राष्ट्रपति___________ ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में शौर्य पुरस्कार और विशिष्ट सेवाओं के लिए अलंकरण प्रदान किए।
1. प्रणब मुखर्जी
2. शंकर दयाल शर्मा
3. के.आर नारायणन
4. गिआनी जैल सिंह
5. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 1
5. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश का चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कितना रहेगा –
1. 1.3%
2. 1.4%
3. 1.5%
4. 1.6%
5. 1.7%
उत्तर – 1
6. किस पूर्व इंटेल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का निधन हो गया?
एंडी ग्रोव
मार्टिन ग्रोव
एंड्रू ग्रोव
साइमन ग्रोव
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 3
7. तेलंगाना, फ्रांसीसी विमानन कंपनियों ने ___________ में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
1. लखनऊ
2. हैदराबाद
3. कोचीन
4. गंगटोक
5. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 2
8. ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ने अगले पांच साल में एक लाख से अधिक युवकों को स्वतंत्र ड्राइवर-उद्यमी के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है.
1. ओला
2. टैक्सी फॉर शुर
3. रैपिड टैक्सी
4. उबेर
5. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 1
9. संचार प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एरिक्सन ने किस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी के साथ उसकी बिल प्रणाली में व्यापक बदलाव के लिए करार किया है?
1. भूटान टेलिकॉम
2. ब्रिटिश टेलिकॉम
3. BSNL
4. MTNL
5. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 1