mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 21.03.2016

Bankers Guru
Top Headlines - 21.03.2016
1. Tikka Shatrujit Singh, the royal scion of Kapurthala’s Ahluwalia dynasty, has been conferred with the prestigious Knight of the Legion of Honour for his extraordinary work in the exchanging the French lifestyle and Indian culture with each other.

कपूरथला के अहलूवालिया राजवंश के वशंज टिक्का शत्रुजीत सिंह को फ्रांस का प्रतिष्ठित ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें फ्रांस की जीवन शैली और भारतीय संस्कृति के आदान-प्रदान में आसाधारण काम के लिए यह सम्मान मिला है। 

2. The government has lowered the rate of interest of small saving schemes such as PPF, NSC and Kisan Vikas Patra.The Public Provident Fund (PPF) will yield 8.1% compared with 8.7% at present and the Kisan Vikas Patra will fetch 7.8% against 8.7%. 

केंद्र सरकार ने पैसे जोड़ने वाले पीपीएफ, सुकन्या स्कीम, किसान विकास पत्र समेत कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज 8.7 से घटकर 8.1 फीसद और किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 8.7 प्रतिशत से घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दी गई है।

3. India offices of MNCs like DHL, Google and Marriott ranked among the top workplaces in Asia, while as many as 10 Indian companies including Lupin, M&M and InterGlobe Enterprises made it to the list under the '25 Best Large Places to Work' category. According to the 2nd annual list of the Best Workplaces in Asia-Pacific, DHL took the top slot among multinationals, while Salesforce led the Small & Medium list and Atlassian, the Large Companies segment.

भारत में डीएचएल, गूगल तथा मैरिओट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय कार्य करने के लिहाज से एशिया में शीर्ष कार्यस्थलों में शामिल हैं। लुपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज समेत 10 भारतीय कंपनियां कार्य करने के लिये ‘बेहतरीन 25 बड़े स्थलों की सूची’ में शामिल हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बेहतरीन कार्य स्थन की दूसरी सालाना सूची के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों में डीएचएल पहले पायदान पर है जबकि सेल्सफोर्स छोटे एवं मझोले श्रेणी की सूची में आगे है। वहीं बड़ी कंपनियों के मामले में अतलासियान ऊपर है। 

4. The Hinduja brothers have emerged as the richest Asian-origin entrepreneur s in Britain for the fourth consecutive year with an estimated personal fortune of 16.5 billion pounds. The India-born brothers G P Hinduja and S P Hinduja topped the 'Asian Rich List 2016'. 

प्रवासी भारतीय उद्योगपति हिंदुजा बंधु लगातार चौथे साल ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमियों की सूची में शीर्ष पर हैं और उनकी अनुमानित निजी संपत्ति 16.5 अरब पौंड है। एशियन रिच लिस्ट 2016 में भारतीय मूल के जी पी हिंदुजा और एस पी हिंदुजा शीर्ष पर हैं। 

5. The Confederation of Indian Industry Northern Regional Council appointed Rumjhum Chatterjee as the first woman chairperson and Environmental activist Sumant Sinha as the Deputy-Chairman of CII NR. 

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तर क्षेत्र परिषद ने सुश्री रुमझुम चटर्जी को पहली महिला अध्यक्ष तथा पर्यावरण कार्यकर्ता सुमंत सिन्हा को उपाध्यक्ष चुना है। 

6. Former Director of Israel’s intelligence agency Mossad Meir Dagan passed away. He was 71.

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व निदेशक मीर डेगन का निधन हो गया । वह 71 वर्ष के थे। 

7. Pakistan and Russia signed a defense deal according to which Russia will give MI-35 Hind E helicopter to Pakistan.

पाकिस्तान तथा रूस ने रक्षा सौदा समझौता किया, जिसके अनुसार रूस पाकिस्तान को एम आई -35 हिन्द ई हेलिकाप्टर देगा। 

8. World football governing body, FIFA announced that it has signed a highest-level sponsorship contract with Chinese company Wanda Group. 

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने चीन की कंपनी वांडा ग्रुप के साथ एक उच्च स्तरीय प्रायोजन अनुबंध पर हस्ताक्षर की घोषणा की है। 

9. Star wrestler Yogeshwar Dutt has bagged an Olympic quota in the men's 65 kg freestyle category at ongoing Asian qualifying tournament. 

स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने भारत के लिये ओलम्पिक कोटा पक्का कर लिया । एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में योगेशवर ने पुरूषों के 65 किलों के फ्री स्टाइल वजन वर्ग के फाइनल में जगह बनाई ।

10. "Bajirao Mastani" has won highest number of awards in technical categories along with Best Costume design at the second edition of the Times of India Film Awards 2016 (TOIFA). 

'बाजीराव मस्तानी' ने टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स 2016 के दूसरे सत्र में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन समेत तकनीकी श्रेणियों में सर्वाधिक पुरस्कारों पर कब्जा किया। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.