1. President Pranab Mukherjee honored 30 scholars in different languages for their contribution. He awarded Certificates of Honour to eminent scholars and the Maharishi Badrayan Vyas Samman for the year 2015.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विभिन्न भाषाओं के देश-विदेश के 30 विद्वानों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने इन विद्वानों को वर्ष 2015 के राष्ट्रपति पुरस्कार तथा महर्षि बादरायण व्यास सम्मान प्रदान किए।
2. The Union Finance Minister Shri Arun Jaitley and Ms. Christine Lagarde, Managing Director, International Monetary Fund (IMF) signed a Memorandum of Understanding to establish South Asia Regional Training and Technical Assistance Center in New Delhi.
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में साउथ एशिया रीजनल ट्रेनिंग एंड टेक्निकल असिस्टेंस सेंटर स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
3. Mr Vishvas Vidu has been appointed as next High Commissioner of India to Fiji. Vidu is presently Deputy Chief of Mission in Indian embassy in Cairo.
श्री विश्वास विदु को फिजी में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। विदु वर्तमान में काहिरा में भारतीय दूतावास मिशन के उप प्रमुख है।
4. The Indian government has announced that it will invest INR 69,575 crore (£7.3 billion) to increase its investment quota in the International Monetary Fund (IMF), making India one of the top ten largest members of the Fund. With the implementation of the long-pending quota reforms India, Brazil, China and Russia — would be, for the first time, among the 10 largest members of IMF.
इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (आईएमएफ) में भारत का कोटा बढ़ाने के लिए सरकार 69,575 करोड़ रुपए का योगदान करने जा रही है। इसके साथ ही भारत आईएमएफ के 10 शीर्ष सदस्यों में शामिल हो जाएगा। नए सुधारों की वजह से भारत, ब्राजील, चीन और रूस पहली बार आईएमएफ के सबसे बड़े सदस्यों के रूप में शामिल हो जाएंगे।
5. In exercise of the powers conferred by clause (1) of article 224 of the Constitution of India, the President appointed Shri Songkhupchung Serto, to be an Additional Judge of the Manipur High Court for a period of two years.
भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के उपखंड (1) द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति ने श्री सांगखुपचुंग सर्तो को दो वर्षों की अवधि के लिए मणिपुर हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है।
6. Tamil film and TV serial actor R Selvakumar died. He was 59.
तमिल फिल्म व टीवी कलाकार सेल्वाकुमार का निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे।
7. India and the US have launched the Fulbright-Kalam Climate Fellowship, in a new initiative to advance bilateral cooperation on climate change that will enable Indian research scholars to work with American institutions in the field.
भारत और अमेरिका ने जलवायु परिवर्तन पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल करते हुए फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप की शुरआत की है। यह फैलोशिप जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारतीय शोधार्थियों को अमेरिकी संस्थानों में काम करने का अवसर मुहैया कराएगी।
8. South Korea and the US carried out their largest-ever landing drill in the port city of Pohang.
दक्षिण कोरिया व अमेरिका ने पोहांग में समुद्र के किनारे अब तक का सबसे बड़ा सैन्याभ्यास किया।
9. Public sector lender Andhra Bank announced its tie-up with mobile payment app Chillr, to allow its customers transfer money to any contact on their phonebook instantly.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक,आंध्र बैंक ने मोबाइल भुगतान एप्लिकेशन 'चिल्लर' के साथ अपने समझोते की घोषणा की जिसके अंतर्गत आंध्र बैंक के ग्राहक फोनबूक के किसी भी कांटेक्ट को तत्काल पैसों का भुगतान कर सकेंगे ।