1. Independent investor Sunil Sabharwal has become the first Indian-American to occupy a key administration post at the IMF. Sabharwal assumed the position as Alternate Executive Director of the International Monetary Fund. This is one of the most powerful positions in the International Monetary Fund.
स्वतंत्र निवेशक सुनील सबरवाल भारतीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में एक प्रमुख प्रशासनिक पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। सबरवाल ने आईएमएफ के वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक का पद। यह पद आईएमएफ के सबसे ताकतवर पदों में से एक है।
2. The Prime Minister, Shri Narendra Modi launched “Setu Bharatam” – an ambitious programme with an investment of Rs. 50,000 crore to build bridges for safe and seamless travel on National Highways.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पचास हजार करोड़ रुपए के निवेश से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना “सेतु भारतम” का शुभारंभ किया।
3. Former Lok Sabha Speaker and MLA PA Sangma died. He was 68. He also served as chief minister for Meghalaya.
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और सांसद पीए संगमा का निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे। संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे।
4. Andrew Holness sworn in as the new prime minister of Jamaica after his general election win.
जमैका के नए प्रधानमंत्री एंड्रयू हॉलनेस ने आम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
5. London has been ranked as the world's most expensive city to live and work in. The only Indian city in the list of top 20, Mumbai is ranked 17th ahead only of Berlin, Johannesburg and Rio de Janeiro by the UK real estate firm Savills survey.
रहने और काम करने के लिहाज से लंदन सबसे महंगा शहर है। ब्रिटेन के रियल स्टेट फर्म सविल्स वर्ल्ड रिसर्च की तरफ से यह सर्वे किया गया। महंगे शहरों के मामले में भारत से सिर्फ मुंबई ने टॉप 20 में जगह बनाई। टॉप 20 की लिस्ट में मुंबई का नंबर बर्लिन, जोहांसबर्ग और रियो डी जनेरो से पहले है।
6. IT skills training company Technovations Services Private Limited has announced to collaborate with BRICS Chamber of Commerce and Industry (BRICS CCI) for Skill India.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण देने वाली कंपनी टेक्नोवेशंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने स्किल इंडिया मुहिम के मद्देनजर ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ करार की घोषणा की।
7. President Pranab Mukherjee presented 'President's Standard' to 119 Helicopter Unit and 'President's Colours' to 28 Equipment Depot of the Indian Air Force.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय वायुसेना के 119 हेलीकॉप्टर यूनिट को 'प्रेसिडेंट्स स्टैंडर्ड' और 28 इक्पिमेंट डिपो को 'प्रेसिडेंट्स कलर्स' से सम्मानित किया।
8. An Indian-origin Sikh hockey player was honoured in the Canadian province of British Columbia (BC) for his contribution in hockey.
भारतीय मूल के सिख हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह को हॉकी में उनके योगदान के लिए कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) में सम्मानित किया गया।
9. India's pioneering film archivist and film scholar P.K. Nair, the founder and former director of the National Film Archive of India (NFAI) died. He was 82.
नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) के पूर्व निदेशक और संस्थापक भारत के फिल्म आर्काइविस्ट पी.के नायर का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
10. Veteran actor-director Manoj Kumar will be awarded with the prestigious Dada Saheb Phalke Award.
दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
11. India's Jitu Rai won gold in the men's 50m pistol event Shooting World Cup.
भारत के जीतू राय ने निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है।