1. Sir Dominic Asquith will be the new British High Commissioner in India. He will replace Sir James Bevan.
सर डोमिनिक एस्क्विथ भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त होंगे। वह सर जेम्स बेवन का स्थान लेंगे।
2. Shri Bandaru Dattatreya, the Minister of State(IC) for Labour & Employment launched the Common Registration Facility on e-biz Portal, integration of the Annual Return under Mines Act 1952 and common ECR for EPFO/ESIC with the ShramSuvidha Portal.
केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय ने आम पंजीकरण सुविधा वाले ई-बिज पोर्टल का शुभारंभ किया। यह श्रम सुविधा पोर्टल है जो ईपीएफओ/ ईएसआईसी के लिए साझा ईसीआर (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न)/ ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) होगा और इसे खान अधिनियम 1952 के वार्षिक वापसी को एकीकृत करने के लिए शुरू किया गया है।
3. Largest Private sector ICICI Bank has signed an MoU with National Housing Bank (NHB) to facilitate the credit-linked subsidy to the eligible home loan borrowers under the ‘Pradhan Mantri Awas Yojana’.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। यह एमओयू प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वाले होम बायर्स को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम लोन देने के लिए किया गया है।
4. The Government has signed ‘Raptor MoU’ - a Memorandum of Understanding (MoU) on conservation of birds of prey in Africa and Eurasia. The ‘Raptor MoU’ extends its coverage to 76 species of birds of prey, out of which 46 species, including vultures, falcons, eagles, owls, hawks, kites, harriers, etc. also occur in India.
सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। शिकारी पक्षियों में 76 प्रकार के पक्षी आते हैं। इनमें गिद्ध, बाज, चील, उल्लू और आक्रमक बाज सहित 46 प्रजातियां भारत में पाई जाती है।
5. North Korea fired two short-range ballistic missiles on the eastern coast of Wonsan town. These missiles flew about 500 km.
उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर के पूर्वी तट से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। इन मिसाइलों ने लगभग पाच सौ किलोमीटर की दूरी तय की।
6. Hyundai Motor India Ltd (HMIL) has entered into a four-year partnership with the Board of Control for Cricket in India (BCCI) as an associate sponsor for all international matches at home.
ह्युंडई इंडिया मोटर लिमिटेड ने भारत में होने वाले अपने सभी मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चार साल का करार किया।
7. Eight time Grammy Award-winning Brazilian percussionist, Nana Vasconcelos, died in Recife, Brazil. He was 71.
ब्राज़ील के निवासी एवं आठ बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता नाना वास्कोनसेलोस का ब्राज़ील स्थित रेसीफ में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
8. Nepal officially became the 34th member of the Asia Cooperation Dialogue (ACD).
नेपाल आधिकारिक तौर पर एशिया सहयोग वार्ता (एसीडी) का 34 वां सदस्य बन गया है।
9. Singapore has been ranked the world's most expensive city to live in.Hong Kong has moved up in the ranking to the second place with Zurich in Switzerland. According to the Economist Intelligence Unit's (EIU) latest report on worldwide cost of living, Singapore had the highest score of 116 while Zurich and Hong Kong had a score of 114.
सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के साथ हॉन्गकांग दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को सर्वाधिक 116 अंक मिले, जबकि ज्यूरिख व हॉन्गकांग को 114 अंक मिले।
10. The Cabinet approved a Rs. 8,000 crore scheme to provide cooking gas (LPG) connections free of cost to women members of poor households.
मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी।
11. India and International Monetary Fund signed a Memorandum of Understanding for setting up of South Asia Regional Training and Technical Assistance Center in India by the International Monetary Fund.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता केंद्र की स्थापना के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।