mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

डी-बैट : 27-04-2016

Mahendra Guru

प्र1. वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफओ) में जमा भविष्य निधि पर ब्याज को मंजूरी दी है-

1) 8.4%

2) 8.5%

3) 8.6%

4) 8.7%

5) 8.8%

उत्तर-4

प्र2. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने डेबिट कार्ड धोखाधड़ी रोकने के लिए किस सेवा की शुरआत की है?

1) एसबीआई प्रोटेक्ट

2) एसबीआई क्विक

3) एसबीआई कंट्रोल

4) एसबीआई डीसीएफ

5) एसबीआई सिक्योर

उत्तर:-2

प्र3. भारत और मंगोलिया के बीच सैन्‍य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वें भारत-मंगोलिया संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास का क्या नाम है?

1) सहयोग काइजिन

2) युद्ध अभ्यास

3) नोमेडिक एलीफैंट

4) मित्रा शक्ति

5) गरुड़

उत्तर:-3

प्र4. हाल ही में किसे कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का सदस्य मनोनीत किया गया है?

1) दीप्ति भटनागर

2) पारुल शाह

3) रंजीता बिस्वास

4) सुमित्रा महाजन

5) सीताशरण शर्मा

उत्तर-5

प्र5. भारतीय फुटबाल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने 'वर्ष का भारतीय खिलाड़ी' किसे घोषित किया है?

1) जेजे लालपेख्लुआ

2) रियाद महरेज़

3) सुनील छेत्री

4) सुब्रत पाल

5) रोबिन सिंह

उत्तर:-1

प्र6. भारत में अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स का चेयरमैन किसे चुना गया है?

1) अशोक मित्तल

2) अशोक कुमार

3) प्रत्युष कुमार

4) रघुबर दास

5) श्यामल बनर्जी

उत्तर: -3

प्र7. केंद्रीय एवं स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आईसीएमआर और ______ के बीच स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा में अनुसंधान और नवाचार के लिए देश की पहली सरकारी-निजी-भागीदारी (पीपीपी) की घोषणा की।

1) डाबर

2) सिप्ला

3) रैनबैक्सी

4) सन फार्मा

5) डॉ. रेड्डी

उत्तर:-4

प्र8. किस पोर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंटेनर कारपोरेशन या कानकॉर के साथ मिलकर आईसीडी बेंगलुरू तथा इस बंदरगाह के बीच सीधी रेलव सेवा शुरू की है?

1) विशाखापत्तनम

2) कृष्णापट्टनम

3) तूतीकोरिन

4) कोच्चि

5) पारादीप

उत्तर:-2

प्र9. राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी कौन सा राष्ट्र करेगा?

1) सिंगापुर

2) मलेशिया

3) चीन

4) भारत

5) नेपाल

उत्तर:-4

प्र10. ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी _____ ने एचयूएल की पूर्व ब्रांड निदेशक कणिका कालरा को उपाध्यक्ष (विपणन) बनाया है।

1) स्नैपडील

2) फ्लिपकार्ट

3) अमेज़न

4) शॉपक्लूस

5) जबोंग

उत्तर:-1

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.