1) आईआरएनएसएस 1 सी
2) आईआरएनएसएस 1 ई
3) आईआरएनएसएस 1 जी
4) आईआरएनएसएस 1 डी
5) आईआरएनएसएस 1 ए
उत्तर:-3
प्र2. निम्नलिखित में से किसने मॉस्को में आयोजित 9वें मॉस्को सैंड स्कल्प्चर चैंपियनशिप 2016 में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
1) नीतीश भारती
2) सुदर्शन पटनायक
3) आनंद अग्रवाल
4) राजेंद्र जैन
5) हर्ष खन्ना
उत्तर:-2
प्र3. रूस ने देश में स्थित किस कॉस्मोड्रोम से पहले रॉकेट का प्रक्षेपण किया ?
1) सोयूज-5.1ए
2) सोयूज-4.1ए
3) सोयूज-1.1ए
4) सोयूज-2.1ए
5) सोयूज-3.1ए
उत्तर:-4
प्र4. निम्नलिखित में से किसे नवरत्न कंपनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त हुए हैं ?
1) राजीव शर्मा
2) राकेश सेठी
3) संजीव खन्ना
4) अमित पांडे
5) हरेंद्र शर्मा
उत्तर:-1
प्र5. निम्नलिखित में से किसे तिब्बत (सिक्योंग) के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
1) दोज सदें
2) ज़ेंग योंग
3) दलाई लामा
4) लोबसांग सांगे
5) पद्म चोलिंग
उत्तर:-4
प्र6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकार (इरडा) तथा __________ के बीमा प्राधिकार के बीच सहमति पत्र को मंजूरी दी।
1) हांगकांग
2) संयुक्त अरब अमीरात
3) नेपाल
4) भूटान
5) कज़ाकस्तान
उत्तर:-2
प्र7. बोबन एंड मौली के रचयिता एवं मशहूर कार्टूनिस्ट _____ का निधन हो गया।
1) आर.के.नारायण
2) वॉल्ट डिज्नी
3) वी टी थॉमस
4) गैरी लार्सन
5) ओ वी विजयन
उत्तर:-3
प्र8. पनामा ने _______ के साथ बैंक खातों से जुड़ी सूचना साझा करने के मामले में समझौता किया है।
1) स्कॉटलैंड यार्ड
2) स्विट्जरलैंड
3) संयुक्त अरब अमीरात
4) ऑस्ट्रेलिया
5) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर:-5
प्र9. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने _________________ के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी है।
1) परमाणु ऊर्जा
2) बिजली
3) हेल्थकेयर और चिकित्सा विज्ञान
4) परिवहन
5) कृषि
उत्तर:-3
प्र10. भारतीय तीरंदाज __________ ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है|
1) दीपिका कुमारी
2) अंजुम चोपड़ा
3) दिव्या सिंह
4) गीता सिंह
5) आशा अग्रवाल
उत्तर:-1
प्र11. इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कर ___________दिया है-
1) 7.6%
2) 7.7%
3) 7.8%
4) 7.9%
5) 7.5%
उत्तर:-2