mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 05.04.2016

Bankers Guru
Top Headlines - 05.04.2016
1. Peoples Democratic Party (PDP) chief Mehbooba Mufti sworn in as chief minister of Jammu and Kashmir. She is the first woman chief minister of the state.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं।

2. Prime Minister Narendra Modi was conferred Saudi Arabia's highest civilian honour, the King Abdulaziz Sash. The honour is named after founder of the modern Saudi state, Abdulaziz Al Saud. Among other notable recipients of this honour are US President Barack Obama, British Prime Minister David Cameron, Russian President Vladimir Putin, Japanese Prime Minister Shinzo Abe and Indonesian President Joko Widodo.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, किंग अब्दुल अजीज सैश से सम्मानित किया गया।यह सम्मान आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सऊद के नाम पर है। इसके पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। 

3. The country's largest lender, State Bank of India, launched 'State Bank of India NO Queue' mobile application. By this app, customers can view details such as expected waiting time at a given branch, the number of customers waiting. Customers would neither have to stand in queue nor take any receipt for their work. The bank has included the entire procedure in the App.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यू’ मोबाइल अपलीकेशन लॉन्च किया। इस App की मदद से उसके ग्राहक चुनींदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी। बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस App में शामिल कर दिया है। 

4. Jawaharlal Nehru University and Hyderabad Central University have topped the University rankings while IIT Madras and IIM Bangalore have topped in the Technology and management institutions list. These institutions have been ranked on the top in the first domestic list of top universities by the Government.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि आईआईटी मद्रास एवं आईआईएम बेंगलूर प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थानों में अव्वल हैं। सरकार द्वारा अभी तक की पहली घरेलू रैकिंग में इन संस्थानों को शीर्ष स्थान दिया गया है। 

5. The income tax department has introduced 'e-filing vault' for taxpayers to secure their online filings against any fraud.

आयकर विभाग ने करदाताओं की ऑनलाइन फाइलिंग को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए 'ई-फाइलिंग वॉल्ट' शुरू किया है। 

6. Indian Air Force will take part in Red Flag exercise in US with NATO members. The 12 aircraft- four each of Sukhoi and deep penetration Jaguars, two C17 transport plans and two mid air refuellers IL 78 will travel through Bahrain, Egypt, France, Portugal and Canada before finally reaching Alaska.

भारतीय वायुसेना अमेरिका में नाटो सदस्यों के साथ ‘रेड फ्लैग’ अभ्यास में हिस्सा लेगी। भारतीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए रवाना 12 विमानों में चार सुखोई, चार जगुआर, दो सी-17 परिवहन विमान और दो बीच हवा में ईंधन भरने वाले आईएल 78 शमिल हैं। ये विमान बहरीन, मिस्र, फ्रांस, पुर्तगाल और कनाडा से होते हुए अलास्का पहुंचेंगे। 

7. Expanding its nuclear power generation in a big way, China has developed the country's first 300-megawatt nuclear reactor cooling pump, a critical component. 

अपनी परमाणु उर्जा के उत्पादन को बड़े पैमाने पर विस्तार देते हुए चीन ने 300 मेगावाट क्षमता वाला परमाणु रिएक्टर कूलिंग पंप विकसित किया है। यह अपनी तरह का देश का पहला कूलिंग पंप है। 

8. World no. 1 Serbian player Novak Djokovic defeated Japan's Kei Nishikori in the final match to win Miami Open for the sixth time.

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस खिताब अपने नाम कर लिया।

9. West Indies player Marlon Samuels became the second batsman in the world to score second half century in T20 World Cup final. With this Samuels has equaled the record of Srilankan player Kumar Sangakara.

वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 2 बार अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। सैमुअल्स ने इसी के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.