1. London-based Indian diplomat Amitav Banerji was conferred one of the highest awards of Cyprus 'Commander of the Order of Merit' at a ceremony at the Cypriot high commission.
लंदन स्थित भारतीय राजनयिक अमिताव बनर्जी को साइप्रस उच्चायोग में आयोजित एक समारोह में साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान 'कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया गया।
2. Media in India continues to be under stress as the country figures low at 133 out of 180 nations in the latest press freedom index. This report was released by the Paris-based agency 'Reporters Without Borders'.
भारत में मीडिया लगातार दबाव में है और प्रेस की आजादी से जुड़ी ताजा सूची में 180 देशों में 133वें नंबर पर है। पेरिस स्थित संस्था 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉडर्स' ने यह रिपोर्ट जारी की है।
3. Prime Minister Narendra Modi joined the prominent world leaders when his wax figures took up residence at Madame Tussauds branches in Singapore, Hong Kong and Bangkok.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।
4. The Australian city of Melbourne has been named the world's best sporting city of the past decade, beating London, New York, Tokyo, Berlin and Sydney to the crown.
आस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न को बीते एक दशक का विश्व का सबसे अच्छा 'स्पोर्ट्स' शहर चुना गया। मेलबर्न ने लंदन, न्यूयार्क, टोक्यो, बर्लिन और सिडनी को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है।
5. Google India remained as the most attractive employer in the country followed by Mercedes-Benz in the second place, according to leading human resource consultancy Randstad. According to the 6th edition of Randstad Award 2016, Google India emerged as the most attractive employer for a second consecutive year.
गूगल इंडिया देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता है जिसके बाद मर्सिडीज-बेंज का स्थान है। यह बात मानव संसाधन परामर्शक रैंडस्टैड ने कही। रैंडस्टैड पुरस्कार के छठे संस्करण में गूगल इंडिया लगातार दूसरे साल सबसे आकषर्क नियोक्ता के तौर पर उभरा।
6. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi gave its approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Bhutan on technical cooperation in the field of capacity building, benchmarking and bilateral exchange in infrastructure engineering.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण, बैंचमार्किंग और बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग में द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
7. The Indian Navy announced grant of permanent commission to women officers on completion of seven years in service. Navy is last of all 3 armed forces to allow permanent commission to women.
भारतीय नौसेना ने सेवा में सात साल पूरा करने पर महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की घोषणा की। महिलाओं को स्थायी कमीशन के लिए अनुमति देने में नौसेना सभी 3 सशस्त्र बलों में अंतिम है।
8. The Indian cricket board (BCCI) appointed Rahul Johri as its new chief executive officer. Before this assignment, Johri was executive vice-president and general manager for South Asia at Discovery Network.
भारतीय क्रिकट बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल जोहरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। जोहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया प्रशांत के कार्यकारी उपाध्यक्ष और दक्षिण एशिया के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे।
9. Rajiv Gandhi Khel Abhiyan Yojana has been renamed as 'Khelo India' by the Ministry of Sports and Youth Affairs. Two other sport projects — Urban Sports Infrastructure Scheme and National Sports Talent Search Scheme have been absorbed under Khelo India.
खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने 'राजीव गांधी खेल अभियान योजना' का नाम अब बदलकर 'खेलो इंडिया' कर दिया है। इसके अलावा दो अन्य स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट अर्बन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम और नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम को भी खेलो इंडिया के अंतर्गत कर दिया गया है।
10. Justice PK Mishra, former Chief Justice of Patna High Court, was appointed as the Lokayukta of Goa.
पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति पीके मिश्रा को गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया।
11. US President Barack Obama has nominated Indian-American Geeta Pasi, a career foreign service officer, as the country's next envoy to Chad.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला गीता पासी को चाड में अमेरिका की अगली दूत के रूप में नामित किया है। गीता विदेश सेवा में करियर अधिकारी हैं।