mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 27.04.2016

Mahendra Guru

Top Headlines - 27.04.2016

1. The finance ministry has approved 8.7 per cent interest on PF deposits in Employees Provident Fund organisation (EPFO), lower than 8.8 per cent decided by the Central Board of Trustees (CBT). 

वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना (ईपीएफओ) में जमा भविष्य निधि पर 8.7 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है जोकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) द्वारा की गई 8.8 प्रतिशत की सिफारिश से कम है।

2. To check debit card frauds, SBI has launched a facility under 'SBI Quick: SMS and Missed Call Banking' service whereby the customer can choose to 'activate or deactivate' their cards using various platforms, like ATM, and Point of Sale (POS). 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने डेबिट कार्ड धोखाधड़ी रोकने के लिए 'एसबीआई क्विक: एसएमएस और मिस्ड कॉल बैंकिंग' सेवा की शुरआत की है। इस सेवा के तहत ग्राहक विभिन्न प्लेटफार्म मसलन एटीएम और पॉइंट आफ सेल (पीओएस) के जरिये अपने कार्ड को 'सक्रिय या निष्क्रिय' कर सकते हैं।

3. The Eleventh Indo-Mongolia joint training Exercise, ‘Nomadic Elephant - 2016’ to promote military associations between India and Mongolia has commenced in Mongolia. The exercise will culminate on 08 May 2016. The aim of this exercise is to develop synergy and inter- operability between the two armies to fight in Counter Insurgency and Counter Terrorism environment under the United Nation mandate. 

भारत और मंगोलिया के बीच सैन्‍य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां भारत-मंगोलिया संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास 'नोमैडिक एि‍लफेंट-2016 मंगोलिया में शुरू हुआ। यह अभ्‍यास 08 मई 2016 तक चलेगा। इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य संयुक्‍त राष्‍ट्र के जनादेश के तहत बगावती और आतंकवादी माहौल के मुकाबले के लिए दोनों देशों की सेना के बीच तालमेल और अंतर संचालकाता का विकास करना है।

4. Madhya Pradesh Assembly Speaker Sitasharan Sharma has been nominated as a member of the Commonwealth Parliamentary Association. 

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का सदस्य मनोनीत किया गया है।

5. Mohun Bagan and India striker Jeje Lalpekhlua was declared winner of the 'Indian Player of the Year' award by the Football Players Association of India (FPAI).

मोहन बागान और भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को भारतीय फुटबाल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने 'वर्ष का भारतीय खिलाड़ी' घोषित किया।

6. Boeing India President Pratyush Kumar has been appointed as the Chairman of the American Chamber of Commerce in India. 

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार को भारत में अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स का चेयरमैन चुना गया है।

7. Shri J P Nadda, Union Minister of Health & Family Welfare announced India’s first public-private-partnership (PPP) agreement for research and innovation in preventive health between ICMR and Sun Pharma. 

केंद्रीय एवं स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आईसीएमआर और सनफार्मा के बीच स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा में अनुसंधान और नवाचार के लिए देश की पहली सरकारी-निजी-भागीदारी (पीपीपी) की घोषणा की। 

8. Krishnapatnam Port launched a direct bi-weekly rail connectivity service between ICD Bengaluru and the port in association with state- owned Container Corporation or CONCOR. 

कृष्णापत्तनम पोर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंटेनर कारपोरेशन या कानकॉर के साथ मिलकर आईसीडी बेंगलुरू तथा इस बंदरगाह के बीच सीधी रेलव सेवा शुरू की। 

9. The Judo Federation of India (JFI) said that Commonwealth Judo Championships 2018 will be hosted by India. Championship will be organised in Jaipur. This will be the first time that Commonwealth Judo Championships will be held in India. 

भारतीय जूडो महासंघ ने कहा की भारत राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी करेगा। चैम्पियनशिप जयपुर में खेली जाएगी। भारत में पहली बार राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन होगा।
10. E-Commerce major Snapdeal has appointed former HUL Brand Director Kanika Kalra as its Vice President (Marketing). 

ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने एचयूएल की पूर्व ब्रांड निदेशक कणिका कालरा को उपाध्यक्ष (विपणन) बनाया है।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.