mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

डी-बैट : 06-05-2016

Mahendra Guru
डी-बैट : 06-05-2016
1. प्रख्यात सांख्यिकीविद् जिन्होंने ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्‍यक्ष का पदभार संभाला?

1) डॉ राधा बिनोद बर्मन

2) डॉ प्रेम कुमार रॉय

3) डॉ राधा मोहन सिंह

4) डॉ भीम सेन

5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: 1

2. केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के लिए किस पोर्टल- का शुभारंभ किया?

1) 'अनुबंधित श्रमिक भुगतान प्रबंधन प्रणाली'

2) ' अनुबंधित विधि भुगतान प्रबंधन प्रणाली'

3) 'कॉम्पैक्ट श्रम भुगतान प्रबंधन सेवा'

4) ' अनुबंधित श्रम भुगतान प्रबंधन सेवा'

5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:1

3. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी के अनुसार भारत की वाषिर्क जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2016-17 में कितने प्रतिशत रहेगी।

1) 8.4 प्रतिशत

2) 7.4 प्रतिशत

3) 6.4 प्रतिशत

4) 8.5 प्रतिशत

5) 8.6 प्रतिशत

उत्तर: 2

4.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार के मुखिया और पत्रिका अखंड ज्योति के संपादक को राज्यसभा के लिए नामित किया?

1) राहुल सागर राणा

2) प्रणव पंड्या

3) आकाश गोमय

4) राकेश कुमार

5) शशांक शेखर

उत्तर:2

5. फोर्ब्स मिडल ईस्ट ने अरब देशों में रह रहे टॉप-10 अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 50 साल की उम्र से अधिक के 10 बड़े बिजनेसमैन शामिल किए गए है।इनमे से किसने लिस्ट मैं टॉप किया है ?

1) स्टैलियन ग्रुप के सुनील वासवानी है।

2) हरकोर्ट ग्रुप के रमेश चांदनी

3) मिफ्फ्लिन ग्रुप के राहुल शिवदासानी

4) रामुरा ग्रुप के सुरेश दयानी।

5) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: 1

6. फ्यूचर रिटेल समूह की कंपनी के उपाध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए है?

1) वी के चोपड़ा

2) आर के शर्मा

3) डी के वर्मा

4) सी के गौड़

5) ऍम के छाबड़ा

उत्तर :1

7. किस प्रसिद्ध विद्वान और आलोचक प्रोफेसर की हाल ही में मृत्यु हो गई थी, वह 91 साल के थे?

1) अत्तीक अहमद

2) असलूब अहमद अंसारी

3) रहमान अंसारी जौहरी

4) परवेश अहमद अंसारी

5) उपरोक्त में से कोई भी

उत्तर: 2

8.भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम ने किस कम्पनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ताकि देश के युवा उद्यमियों को समस्या समाधान करने वाला बनाने के लिए एक उत्पाद डिजाइन की दिशा में पहल की जा सके?

1) ट्विटर

2) फेसबुक

3) ऑर्कुट

4) लिंक्डइन

5) इनमे से कोई नहीं

उत्तर: 2

9. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक और किस बैंक के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र को पूर्वव्‍यापी स्‍वीकृति प्रदान की गई?

1) सेंट्रल बैंक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

2) पूर्वी बैंक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

3) पश्चिमी बैंक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

4) उत्तरी बैंक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

5) दक्षिणी बैंक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

उत्तर :1

10. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए 43 कंपनियों को और तीन बैंकों को कौन कौन सें पुरस्कार प्रदान किए ?

1) निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार

2) रीयत श्री और रियात बंधु पुरस्कार

3) नियअत श्री और नियअत बंधु पुरस्कार

4) परियत श्री और परियत बंधु पुरस्कार

5) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :1


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.