प्र1) अमेरिका के
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए सुलभता के प्रति
समर्पित एक अहम स्वतंत्र सरकारी एजेंसी में भारतीय अमेरिकी____________________
को फिर से नियुक्त किया ?
1) प्रेम कुमार रॉय
2) सचिन देव पवित्रन
3) राम देव सिंह
4) राधा विनोद बर्मन
5) राधा मोहन सिंह
उत्तर:2
प्र2) देश के सबसे बड़े
भारतीय स्टेट बैंक ने मोबाइल आधारित भुगतान समाधान किस नाम से पेश किया है , इस सेवा के जरिये उपभोक्ताओं को मर्चेंट आउटलेट्स पर यूनिक
मर्चेंट क्यूआर को स्कैन कर अपने स्मार्टफोन से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध होगी
?
1) MVisa
2) MPaisa
3) Paisa
4) RVisa
5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 2
प्र3) निजी क्षेत्र के किस बैंक
ने , ब्रिक्स समूह प्रवर्तित नव विकास बैंक (एनडीबी) के साथ
गठजोड़ करने वाला पहला वित्तीय संस्थान बन गया है। यह गठजोड़ बांड जारी करने,
सह-वित्त, ट्रेजरी प्रबंधन तथा मानव संसाधन में भागीदारी के लिये है?
1) आईसीआईसीआई बैंक
2) एक्सिस बैंक
3) एचडीएफसी बैंक
4) एचएसबीसी बैंक
5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:1
प्र4) भारत के सरकारी बॉंड पर
केन्द्रित दुनिया का पहला (ईटीएफ) एमसीबी कैपिटल मार्केट्स ने शुरू किया जिसे
मॉरीशस में सूचीबद्ध किया जायेगा। इससे वैश्विक निवेशकों को भारत सरकार की
प्रतिभूतियों में निवेश का अवसर मिलेगा और उन तक उनकी पहुंच बनेगी,(ईटीएफ) का विस्तार् मैं क्या
कहते है ?
1) इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडेड फंड
2) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
3) विनिमय समय फंड
4) एक्सचेंज शीर्ष फंड
5) इलेक्ट्रॉनिक टिप फंड
उत्तर : 2
Q5)किस फिनोलेक्स समूह के संस्थापक चेयरमैन का हाल ही मैं
निधन हो गया। वह 86 साल के थे?
1) प्रह्लाद पी छाबड़िया
2) प्रणव पंड्या
3) आकाश गोमय
4) राकेश कुमार
5) शशांक शेखर
उत्तर:1
प्र6) किस वरिष्ठ आईपीएस
अधिकारी कुमार राजेश चंद्र को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का प्रमुख
नियुक्त किया गया है। यह सरकार का विमानन सुरक्षा प्रकोष्ठ है।
1) कुमार राजेश चंद्र
2) प्रणव पंड्या
3) आकाश गोमय
4) राकेश कुमार
5) शशांक शेखर
उत्तर:1
प्र7) अमेरिकी कंपनी स्पेस-एक्स
ने संचार उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करने के लिए मानवरहित 'किस ' रॉकेट का प्रक्षेपण किया।
1) अजगर 6’
2) फाल्कन 9’
3) पैंथर 4’
4) टाइगर 5’
5) सर्प 2’
उत्तर: 2
प्र8)भारतीय निशानेबाजों ने
जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत किस
स्थान पर किया जबकि इटली पदक
तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा ?
1) पहला
2) दूसरा
3) तीसरा
4) चौथे
5) पांचवें
उत्तर:4