प्र1. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में ज़ी मीडिया के निदेशक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दिया हैं?
1) सुभाष के झा
2) श्रीराम घोष
3) रोंनी टंडन
4) एस.पी बोस
5) सुभाष चंद्रा
उत्तर - 5
प्र2. भारत ने किस बहुपक्षीय ऋण प्रदाता एजेंसी के साथ शेहरी जलापूर्ति के लिए 100 करोड़ डॉलर का समझौता किया हैं ?
1) विश्व बैंक
2) अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष
3) विश्व व्यापर संगठन
4) एशिया विकास बैंक
5) निम्न में से कोई नहीं
उत्तर - 1
प्र3. निम्नलिखित में से किस नगर को हाल ही में जारी की गयी स्मार्ट नगरों के दुसरे सेट में शामिल नहीं किया गया हैं?
1) लखनऊ
2) भागलपुर
3) पणजी
4) कट्टक
5) रायपुर
उत्तर – 4
प्र4. निम्न में से किसने असम के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ली हैं?
1) तरुण गोगई
2) तथागता रॉय
3) कलिको पुल
4) सर्बानंद सोनोवाल
5) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - 4
प्र5. निम्न में से किस संसथान भुगतान बैंक बनाने के सूची से अपना नाम हटा लिया है?
1) एयरटेल
2) इंडियन पोस्ट
3) एनएसडीएल
4) वोडाफोन
5) टेक महिंद्रा
उत्तर - 5
प्र6. सऊदी अरब का _________________- भारत में गुजरात में अपनी पहली भारतीय शाखा खोलेगा। आईडीबी गुजरात को 30 मेडिकल वैन भी देगा। इसके साथ ही आईडीबी मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए भी काम करता है। बैंक के________ इस्लामिक देश सदस्य हैं।
1) इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी), 56
2) इस्लामिया डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी), 57
3) इंटरनेशनल डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी), 58
4) इंटीग्रिटी डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी), 55
5) इंडीजीनस डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी), 59
उत्तर - 1
प्र7. एस.एस. सीनिवेल किस राजनितिक पार्टी से सम्बंधित थें ?
1) एआईएडीएम्के
2) डीएम्डीके
3) डीएम्के
4) सीपीआई(एम्)
5) सीपीआई (एल)
उत्तर - 1
प्र8. डिपार्टमेंट ऑफ एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज को अब किस नाम से जाना जायेगा?
1) स्पेशल के लिए विभाग
2) विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग
3) दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
4) विकलांग विभाग
5) दिव्यांग विभाग
उत्तर- 3