प्र1. कौन सा राष्ट्र वर्ष 2015 में तीसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बन गया है ?
1) भारत
2) रूस
3) संयुक्त राज्य अमेरिका
4) फ्रांस
5) कनाडा
उत्तर- 1
प्र2. ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से मध्य रेलवे ने आपात स्थिति में अधिकारियों को चौकस करने के लिए किस प्रणाली की शुरूआत की है?
1) अलर्ट बटन
2) पैनिक कॉल
3) पैनिक बटन
4) इमरजेंसी कॉल
5) इमरजेंसी बटन
उत्तर-3
प्र3. किसने दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है?
1) दिनेश पांडे
2) विश्वजीत राठौर
3) अशोक भट्ट
4) ए.आर.कर्वे
5) गिरीश लूथरा
उत्तर-4
प्र4. इटली के जाने माने थिएटर और फिल्म अभिनेता-निर्देशक _________ का निधन हो गया ।
1) अल्बर्टो सोर्दी
2) जार्जियो अलबर्टाजी
3) रॉबर्ट डी नीरो
4) टेरेंस हिल
5) फ्रेंको नीरो
उत्तर-2
प्र5. निम्न में से किस खिलाड़ी ने फिनलैंड के ओरिमाटिला में चल रहे आठवें अंतरराष्ट्रीय जूनियर शाटगन कप की ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण और टीम का स्वर्ण पदक जीता है?
1) बिबेचना यादव
2) शालिनी अग्रवाल
3) वीना पाठक
4) अलीशा राणा
5) कीर्ति गुप्ता
उत्तर-5
प्र6. 'अकीरा' और 2002 में आयी ऑस्कर विजेता "स्पिरिटेड अवे" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए सुखिर्यों में आई जापान की एनिमेटर ________ का निधन हो गया।
1) मकीको फुताकी
2) केन वातानाबे
3) लला चिबा
4) जिन अकानिशी
5) मासी ओका
उत्तर 1
प्र7. निम्नलिखित में से किस क्लब ने अपना 11 वां यूईएफए चैम्पियंस लीग खिताब जीता है?
1) सेविला
2) मैनचेस्टर यूनाइटेड
3) रियल मैड्रिड
4) बार्सिलोना
5) लिवरपूल
उत्तर-3
प्र8. किस टीम ने हाल ही में आईपीएल-9 का खिताब जीता है?
1) रॉयल चैलेंजर्स
2) गुजरात लायंस
3) राजस्थान रॉयल्स
4) हैदराबाद
5) मुंबई इंडियंस
उत्तर-4