कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2016 (सीजीएल) के विज्ञापन में कई अहम बदलाव किए हैं। इस भर्ती में शामिल कुछ पदों के नाम बदले गए हैं तो कुछ की आयु सीमा में इजाफा कर कुछ पदों के ग्रेड पे और ग्रुप में परिवर्तन किया गया है।
सीजीएल एसएससी की दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है। इसके जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले एक दर्जन से अधिक प्रकार के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है। सीजीएल 2016 का विज्ञापन फरवरी में आया था। विज्ञापन में बदलाव कर इंटेलिजेन्स ब्यूरो, रेल मंत्रालय और एलाइड फोर्स हेड क्वार्टर (एएफएचक्यू) में असिस्टेन्ट का पदनाम अब असिस्टेन्ट सीनियर सेक्शन अफसर (एएसओ) कर दिया गया है।
वहीं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड टू के पद नाम को परिवर्तित कर कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) कर दिया गया है। विज्ञापन में विदेश मंत्रालय और एएफएचक्यू के असिस्टेन्ट पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे 20 से 30 वर्ष कर दिया गया है। सीएजी के अधीन आने वाले दफ्तरों में डिविजनल एकाउंटेन्ट के पद पर भर्ती भी सीजीएल के माध्यम से ही होती है।
विज्ञापन में इस पद को ग्रुप 'सी' में रखा गया था, जिसे अब ग्रुप 'बी' में कर दिया गया है। इस भर्ती से भरे जाने वाले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर पद का ग्रेड पे 4200 के स्थान पर अब 4600 रुपये कर दिया गया है। एसएससी की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि यह सभी बदलाव संबंधित विभागों से भेजे गए पत्र के आधार पर किए गए हैं।
अगस्त में होनी है परीक्षा
सीजीएल 2016 की प्रारंभिक परीक्षा मई में ही होने वाली थी लेकिन परीक्षा प्रक्रिया में होने वाले बदलाव के कारण परीक्षा स्थगित कर अगस्त में कराने की घोषणा की गई है। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि मुख्यालय से विज्ञापन में बदलाव संबंधित जानकारी मिल गई है।