mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 05.05.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 05.05.2016
1. C Raja Mohan, a foreign policy strategist, has been named as the inaugural Marshall Bouton Asia Fellow of the prestigious Chicago Council on Global Affairs. 

विदेश नीति रणनीतिकार सी.राजा मोहन को प्रतिष्ठित वैश्विक मामलों पर शिकागो काउंसिल में इनॉगरल मार्शल बुटॉन एशिया फेलो नामित किया गया है।

2. The Exim Bank has extended a line of credit (LoC) worth USD 1 billion to Mongolia for developing its railways and related infrastructure. 

एक्जिम बैंक ने मंगोलिया को एक अरब डालर मूल्य की ऋण सुविधा दी है। यह ऋण सुविधा रेलवे व सम्बद्ध बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दी गई है।

3. As part of the initiative of the Ministry of Commerce & Industry to provide easy access to the public on export and import trends of India the Minister of State for Commerce & Industry Smt. Nirmala Sitharaman launched a dashboard on EXIM Analytics. This is a portal developed by the Directorate General of Commercial Intelligence and Statistics, at the instance of the Ministry. 

भारत में निर्यात और आयात के रुख से आम जनता को आसानी से अवगत कराने संबंधी वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय की पहल के तहत वाणिज्‍य एवं उद्योग राज्‍य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एक्जिम एनालाइटिक्‍स पर एक डैशबोर्ड लांच किया। यह एक पोर्टल है जिसे मंत्रालय द्वारा कहे जाने पर वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय ने विकसित किया है।

4. Shri Suresh Prabhakar Prabhu, Minister of Railways launched one E-enabled application, namely, Project Management & Information System (PMIS) for proper Monitoring of all the Railway projects throughout the country. 

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने देश की सभी रेल परियोजनाओं की उचित निगरानी के लिए ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट एंड इन्‍फोरमेशन सिस्‍टर (पीएमआईएस) लॉन्‍च किया।

5. Maharashtra leg-spinner Sunil Gudge passed away. He was 56. 

महाराष्ट्र के लेग स्पिनर सुनील गडगे का निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।

6. Olympian and World champion Long Jumper Mike Powell named as the 'International Event Ambassador' for the 9th edition of the TCS World 10Km Run. 

ओलंपियन और लंबी कूद के विश्व चैम्पियन एथलीट माइक पावेल को टीसीएस विश्व 10 किमी दौड़ के नौंवे चरण का 'अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट एम्बेसडर' बनाया गया।

7. The Government of Bangladesh granted in-principle approval for the first phase of Reliance Power's gas based power project of 750 MW in Meghnaghat, around 40 km South-East of Dhaka. This is the largest foreign direct investment in Bangladesh with a potential investment of over $1.3 billion.

बंग्लादेश की सरकार ने देश में सबसे बड़े 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की निवेश योजना के तहत वहाँ रिलायंस पावर की परियोजना के पहले चरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पहले चरण के तहत राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित मघनाघाट में 750 मेगावाट का ऊर्जा संयंत्र लगाया जाना है।

8. India held on to its second position, while South Africa dropped three places to sixth in the latest Test cricket rankings released by the International Cricket Council (ICC). 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है और दक्षिण अफ्रीका को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और छठवें स्थान पर आ गया है।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.