1. India's e-commerce sector is expected to see revenues of $120 billion by 2020, a report of Assocham-Forrester said. This means that e-commerce annual growth of India is 51 percent, which is the highest in the world.
एसोचैम-फोरेस्टर की एक रिपार्ट में यह बताया गया है कि 2020 तक भारत देश की ई-कामर्स क्षेत्र की आय 120 अरब डॉलर के करीब पहुंच जाएगी। इसका मतलब यह है कि भारत की ई-कामर्स की सालाना वृद्धि 51 प्रतिशत है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
2. India is ranked at ninth position in crony-capitalism with crony sector wealth accounting for 3.4 per cent of the gross domestic product (GDP), according to a new study by The Economist.
प्रमुख पत्रिका द इकनामिस्ट के एक नये अध्ययन में राजनीतिक सांठ गांठ से चलने वाले पूंजीवाद (क्रोनी कैप्टिलिज्म) सूचकांक में भारत को नौंवे स्थान पर रखा गया है और इसके अनुसार देश में राजनीतिक साठ गांठ से प्रभावित कारोबार की संपत्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.4 प्रतिशत है।
3. The single emergency number '112' will be operational throughout India from January 1, 2017 to help people reach immediate services of police, ambulance and fire department. This is similar to the '911' all-in-one emergency service in the US.
देशभर में एकल इमरजेंसी नंबर ‘112’ एक जनवरी से शुरू होगा। इससे उन लोगों को मदद मिल सकेगी जिन्हें पुलिस, एंबुलेंस या अग्मिशमन विभाग की सहायता की जरूरत होगी। यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के एक नंबर ‘911’ की तर्ज पर है।
4. As a part of 475th Birth Anniversary celebrations of Maharana Pratap, Union Minister for Culture and Tourism Dr. Mahesh Sharma released a Commemorative coin of Rs. 100/- and a Circulation coin of Rs. 10/- in New Delhi.
n महाराणा प्रताप के 475वें जन्म महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने नई दिल्ली में उनकी याद में 100 रुपये और 10 रुपये का सिक्का जारी किया।
5. Veteran freedom fighter and former Communist Party leader Chennamaneni Rajeswara Rao died. He was 93.
वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व नेता चेन्नमानेनी राजेश्वर राव का निधन हो गया। वह 93 साल के थे।
6. The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Shri Kalraj Mishra inaugurated the Harmukh Khadi Gram Udyog Sansthan, a spinning and weaving centre and marketing plaza for khadi goods at a function in Srinagar.
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री कलराज मिश्र ने श्रीनगर में आयोजित एक समारोह में हरमुख खादी ग्रामोद्योग संस्थान का उद्घाटन किया, जो एक कताई एवं बुनाई केन्द्र तथा खादी वस्तुओं के लिए मार्केटिंग प्लाजा है।
7. India’s veteran tennis Player Leander Paes won the Busan Open Challenger doubles title along with Sam Groth of Australia. This is Leander’s first Challenger doubles triumph after 16 years.
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ के साथ बुसान ओपन चैलेंजर डबल्स खिताब जीत लिया है। यह 16 साल बाद लिएंडर का पहला चैलेंजर डबल्स खिताब है।
8. World's No. 1 Tennis Player Novak Djokovic defeated Andy Murray to win Madrid Open Tennis Men's Single title.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एंडी मरे को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस पुरूष सिंगल्स का खिताब जीत लिया।
9. Mark Rylance was awarded with the Best actor prize at the British Academy of Film and Television Arts (BAFTA) TV Awards.
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) टीवी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मार्क रिलांस का दिया गया।
10. The biography of veteran actor Shashi Kapoor, titled 'Shashi Kapoor - the Householder, the Star' was released. It has been authored by film journalist Aseem Chhabra.
बॉलीवुड के सदाबहार सितारे शशि कपूर की जीवनी शशि कपूर – द हाउसहोल्डर, द स्टार का लोकार्पण किया गया। इसे फिल्म जर्नलिस्ट असीम छाबड़ा द्वारा लिखा गया है।