mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 11.05.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 11.05.2016
1. Google announced the launch of its free high-speed public Wi-Fi service at Ujjain, Jaipur, Patna, Guwahati and Allahabad railway stations. 

गूगल ने पांच रेलवे स्टेशनों पर अपनी नि:शुल्क हाईस्पीड वाई फाई सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने यह सेवा उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी तथा इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू की है।

2. The three-day Technical Meeting & 4th Ministerial Meeting of South Asian Initiative to end Violence against Children (SAIEVAC) began in New Delhi. Delegates from the governments and civil society organizations of Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, India, Maldives, Nepal, Pakistan and Sri Lanka are taking part in this meeting. 

बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए दक्षिण एशियाई पहलों (एसआईईवीएसी) की तीन दिवसीय तकनीकी बैठक एवं चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका के सरकारी एवं नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

3. The Government has launched a web-based application on Integrated Waste Management System (IWMS) – www.iwms.nic.in for better management of waste. 

n सरकार ने कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए एकीकृत कचरा प्रबंधन प्रणाली (आईडब्‍ल्‍यूएमएस) पर एक वेब आधारित एप्‍लीकेशन www.iwms.nic.in को लॉन्‍च किया है।

4. Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Sushri Uma Bharti launched nine projects for rural sanitation initiatives under Namami Gange Programme for conservation of river Ganga in Sahibganj, Jharkhand. 

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने साहिबगंज, झारखंड में गंगा संरक्षण के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्वच्छता पहल के लिए नौ परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

5. National Rice Research Institute (NRRI) has developed a mobile app ‘riceXpert’ that will provide information related to farm practices. The app will provide information to farmers in real time on insect pests, nutrients, weeds, nematodes and disease-related problems, rice varieties for different ecologies, farm implements for different field and post-harvest operations. 

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई) ने एक मोबाइल एप ‘राइसएक्सपर्ट’ विकसित किया है जो कि खेती बाड़ी से सम्बद्ध जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह एप कीटनाशक छिड़काव, पोषण, विभिन्न हालात के लिए चावल किस्मों सहित चावल की खेती से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा।

6. Mrugank Paranjape took over as the new Managing Director and CEO of Multi Commodity Exchange (MCX).His term is for 3 years. 

मुरगंक परांजपे ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा।

7. Indian boxers finished third in the overall standings at the 7th Asian Youth Championships with three silver and a bronze medal in the tournament held in Pavlodar, Kazakhstan. 

भारतीय मुक्केबाजों ने कजाखस्तान के पावालोदार में सातवीं एशियाई युवा चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन करके तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया।

8. American star tennis player, Serena Williams continues to be on the top in the latest women's singles rankings and Sania Mirza and Martina Hingis maintained their joint top position in the women's doubles. 

अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स विश्व महिला रैंकिंग में एकल वर्ग सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं और महिला युगल वर्ग की सूची में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी शीर्ष पर बरकरार है।

9. Indian philosopher saint Basaveshwara's birth anniversary was for the first time celebrated in Britain with an event at his statue that was erected in London last year. It was 882nd birth anniversary of Basaveshwara. 

भारतीय दार्शनिक संत बासवेश्वर का जन्म दिवस पहली बार ब्रिटेन में उनकी एक प्रतिमा के साथ मनाया गया जिसे पिछले साल लंदन में स्थापित किया गया था। यह बासवेश्वर का 882वां जन्म दिवस था।

10. Actor Pawan Shankar has been honoured with the Bharat Excellence Award 2016 for his contribution in the education sector. 

अभिनेता पवन शंकर को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत एक्सीलेंस अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया गया है।




Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.