1. FIFA named a Senegalese UN diplomat Fatma Samoura as its first ever female secretary general, a historic move announced at the FIFA congress.
फीफा ने सेनेगल की संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक फातमा सामोरा को अपनी पहली महिला महासचिव नियुक्त किया। यह ऐतिहासिक फैसला फीफा की कांग्रेस में किया गया।
2. Eminent space scientist Prof U R Rao will be honoured by the International Astronautical Federation (IAF) with the 2016 'IAF Hall of Fame Award" for his outstanding contribution to the progress of astronautics.
प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर यू.आर राव को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (आईएएफ) अंतरिक्ष विज्ञान की प्रगति में उनके अमूल्य योगदान हेतु 2016 'आईएएफ हॉल ऑफ फेम अवार्ड' से नवाजेगा।
3. Senior audit service officer Hindupur Pradeep Rao was appointed as Deputy Comptroller and Auditor General (CAG). Rao, a 1981 batch officer of Indian Audit and Account Service, is presently working as Additional CAG.
आडिट सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हिंदूपुर प्रदीप राव को उप नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त किया गया। राव भारतीय अंकेक्षण व लेखा सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं। वे इस समय अतिरिक्त कैग के रूप में काम कर रहे हैं।
4. Ashok Chawla, former head of the Competition Commission of India (CCI) was appointed as the new chairman of the National Stock Exchange (NSE).
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पूर्व प्रमुख अशोक चावला नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन नियुक्त किए गए।
5. American Air Force General Lori J. Robinson took over as leader of the US military’s Northern Command. She is the first woman to be appointed on this post.
अमेरिकी वायुसेना जनरल लोरी राबिंसन ने सेना के एक अहम पद उत्तरी कमान के प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
6. Susannah Mushatt Jones, the world's oldest person, has died at age 116. Jones was also the last American citizen born in the 19th century.
दुनिया में सर्वाधिक उम्र के जीवित शख्स का खिताब रखने वाली सुसन्ना मुशत जोन्स का 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जोन्स 19वीं सदी में पैदा हुई अंतिम अमेरिकी नागरिक भी थीं।
7. US President Barack Obama has appointed an Indian-American engineer to a key administration post. Manjit Singh, co-founder of the Sikh American Legal Defense and Education Fund has been appointed as the member of President's Advisory Council on Faith-Based and Neighborhood Partnerships.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय अमेरिकी इंजीनियर को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड के सह संस्थापक मंजीत सिंह को फेथ बेस्ड एंड नेबरहुड पार्टनरशिप पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।
8. Mr. Bharat Vasani, Chief, Legal & Group General Counsel, Tata Sons has been conferred with the Harvard Law School’s Center on the Legal Profession’s (CLP) Award for Professional Excellence.
टाटा संस के लीगल एंड ग्रुप जनरल काउंसिल के प्रमुख भारत वासानी को हारवर्ड लॉ स्कूल के सेंटर ऑन द लीगल प्रोफेशंस (सीएलपी) अवार्ड फॉर प्रोफेशनल एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है।
9. Anjali Chandrashekhar, a New York-based designer and "artivist", won the third prize in UN Poster for Peace contest presented by the UN Office for Disarmament Affairs (ODA) to raise awareness of the need for nuclear disarmament.
संयुक्त राष्ट्र निशस्त्रीकरण कार्यालय (ओडीए) ने न्यूयार्क आधारित डिजाइनर एवं ‘आर्टिविस्ट’ अंजलि चंद्रशेखर को ‘शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र पोस्टर’ प्रतियोगिता में तीसरे पुरस्कार से नवाजा।