mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 27.05.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 27.05.2016
1. The Union HRD Minister, Smt Smriti Irani launched the multilingual Bharatvani portal (www.bharatvani.in) and mobile app at Lucknow. Bharatavani is the first knowledge portal of its kind in India which focuses on becoming a single point source for multiple language learning, content and technology. 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ में बहुभाषीय भारतवाणी पोर्टल (www.bharatvani.in) व मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। भारतवाणी भारत में अपनी तरह का पहला नोंलेज पोर्टल है, जो एक से अधिक भाषाओं को सीखने, सामग्री और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए एक एकल बिन्दु स्रोत पर केंद्रित होगा |

2. ICICI Bank has introduced a 'Positive Pay' feature in its mobile banking application which allows customers to transfer images of the cheques they have issued to the bank. 

आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में एक 'पॉजिटिव पे' सुविधा शुरू की है, जो ग्राहकों को बैंक के लिए जारी किए गए चेक की छवियों को स्थानांतरित करने के लिए अनुमति देता है।

3. Government has finally enforced the decision of retirement fund body EPFO to almost double the maximum sum assured under its insurance scheme to 6 lakh. In September, Employee Provident Fund Organisation's apex decision making body Central Board of Trustees (CBT) had decided to increase benefits under the Employees' Deposit Linked Insurance (EDLI) scheme from Rs 3.6 lakh to Rs 6 lakh. 

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बीमा योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि को लगभग दोगुना कर छह लाख रपये कर दिया है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी मंडल (सीबीटी) ने सितंबर में कर्मचारी जमा सम्बद्ध बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत लाभ को 3.6 लाख रपये से बढाकर छह लाख रपये करने का फैसला किया था।

4. The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) gave ex post facto approval to increase the foreign investment limit in YES Bank to 75 percent. Bank's present foreign equity is 41.87 percent. 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने यस बैंक के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसके तहत इस बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढाकर 74 प्रतिशत की जानी है। बैंक में मौजूदा विदेशी इक्विटी 41.87 प्रतिशत है।

5. According to a joint study by Assocham-KPMG, India, which has emerged as world's second largest mobile market, is also the fifth largest producer of e-waste, discarding roughly 18.5 lakh metric tonnes of electronic waste each year. 

एसोचैम और केपीएमजी के एक संयुक्त अध्ययन के अनुसार भारत का उदय जहां एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े दूसरे बाजार के तौर पर हुआ है वहीं वह विश्व का पांचवा सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक देश भी है जहां हर साल लगभग साढ़े 18 लाख टन ई-कचरा उत्पन्न होता है।

6. The Union Cabinet gave its ex post facto approval to amend the Institutes of Technology Act, 1961 to incorporate 6 new Indian Institutes Technology (IITs) at Tirupati, Palakkad, Bhilai, Goa and Jammu and conversion of Indian School of Mines (ISM), Dhanbad to an IIT. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तिरूपति, पलक्कड़, धारवाड़, भिलाई, गोवा, जम्मू में 6 नये आईआईटी को शामिल करने तथा धनबाद के भारतीय खान विद्यालय को आईआईटी में प्रोन्नत करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 में संशोधन को अपनी मंजूरी दी।

7. Minister of State (Independent Charge) for AYUSH Shri Shripad Yesso Naik launched the new website of the Ministry of AYUSH and a web portal for International Day of Yoga (IDY) in New Delhi. 

केंद्रीय आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाइक ने आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट और अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के लिए वेब पोर्टल का नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया।

8. Renowned Chinese writer Yang Jiang died. She was 104. 

चीन की मशहूर लेखिका यांग जियांग का निधन हो गया। वह 104 वर्ष की थी।

9. Newborns may soon start getting Aadhaar as part of the Narendra Modi government's efforts to provide the unique identification number to all residents by March 2017. 

नवजात शिशुओं को जल्द ही आधार मिलना शुरू हो सकता है, यह नरेंद्र मोदी सरकार के मार्च 2017 तक सभी निवासियों को विशिष्ट पहचान संख्या (युआइएन) प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है ।

10. Indian-American students have swept the prestigious national bee competitions, securing the first three positions for this year's National Geographic Bee championship finals. Rishi Nair from Florida took top honours at the 28th annual National Geographic Bee while Saketh Jonnalagadda and Kapil Nathan held the second and third positions respectively. This is the fifth consecutive year that an Indian-American has won the prestigious national tournament. 

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों ने नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता के फाइनल चरण में शुरूआती तीन स्थान जीतकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक बार फिर भारतीय मूल के छात्रों का दबदबा कायम कर दिया है। फ्लोरिडा के रहने वाले 12 वर्षीय रिषी नायर ने 28वीं वाषिर्क नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है,साकेत जोन्नालगादा और कपिल नाथन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। यह लगातार पांचवा साल है, जब भारतीय मूल के किसी अमेरिकी ने यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है।

11. CPI-M leader Pinarayi Vijayan sworn in as the 22nd Chief Minister of Kerala. 

माकपा के दिग्गज नेता पिनराई विजयन ने केरल के 22 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.