1. Legendary Oscar winning Indian music composer A.R. Rahman has been awarded Japan's Grand Fukuoka prize 2016 for his outstanding contribution to Asian culture through his music.
ऑस्कर अवार्ड विजेता भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को अपने संगीत के माध्यम से एशियाई संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिए जापान के ग्रांड फुकुओका पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।
2. State Bank of India’s (SBI) point of sales terminal (PoS) network is now the largest in the country. Upto February 2016, there were 2.96 million Point of sale (POS) terminals installed by SBI in the country.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पाइंट आफ सेल (पीओएस) नेटवर्क देश का सबसे बड़ा भुगतान नेटवर्क बन गया है। फरवरी, 2016 तक देशभर में एसबीआई के स्थापित पाइंट आफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों की संख्या 2.96 लाख थी।
3. FICCI's Economic Outlook Survey said that India's GDP growth will be 7.7 percent for the fiscal year 2016-17.
फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में कहा गया है की भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2016-17 में 7.7 प्रतिशत रहेगी।
4. Actor R Madhavan has been appointed the goodwill ambassador against leprosy by LEPRA India. LEPRA India is a non-government organisation working in the fields of leprosy, tuberculosis, malaria, HIV/AIDS and community health.
लेपरा इंडिया ने अभिनेता आर. माधवन को कुष्ठ रोग के खिलाफ सद्भावना दूत बनाया। लेपरा इंडिया एक गैर सरकारी संगठन है, जो तपेदिक, मलेरिया, एचआईवी/एड्स और सामुदायिक स्वास्थ्य और कुष्ठ रोग के क्षेत्र में काम कर रही है।
5. Pope Francis honoured Hollywood actors Richard Gere, George Clooney and Salma Hayek with the 'Olive Medal of Peace'.
पॉप फ्रांसिस ने हॉलीवुड कलाकार रिचर्ड गेरे, जॉर्ज क्लूनी और सलमा हायेक को 'ओलिव मेडल ऑफ पीस' से सम्मानित किया।
6. Star Indian batsman Virat Kohli has been named Ceat T20 Player of the Year while former Indian captain Dilip Vengsarkar was conferred with the Lifetime Achievement Award.
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी चुना गया जबकि पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया।
7. China successfully launched a new civilian ‘high-resolution mapping satellite’ along with two other foreign satellites. The Ziyuan III 02 satellite took off on the back of a Long March 4B rocket from the Taiyuan Satellite Launch Centre in northern Shanxi Province. It was the 228th flight mission by a Long March carrier rocket.
चीन ने एक नये असैन्य 'हाई रेजोल्यूशन मैपिंग' उपग्रह के साथ दो विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। जियुआन III 02 उपग्रह को उत्तरी शांक्शी प्रांत के तैयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉंग मार्च 4 बी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। लॉंग मार्च वाहक रॉकेट का यह 228वां उड़ान मिशन था।
8. England Captain Alastair Cook became the youngest cricketer to complete 10,000 runs in test cricket. Till now, this record was owned by Indian star Sachin Tendulkar.
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए है। यह रिकॉर्ड अब तक भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के नाम था।
9. National football team goalkeeper Gurpreet Singh Sandhu has achieved a historic feat as he became the first Indian to feature in a top-tier league match in Europe.
राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है, वह यूरोप में शीर्ष स्तर के लीग मैच में खेलने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।
10. India has the dubious distinction of having the highest number of people in the world trapped in modern slavery with 18.35 million victims of forced labour, begging, according to the 2016 Global Slavery Index released by Australia-based human rights group Walk Free Foundation.
आस्ट्रेलिया आधारित मानवाधिकर समूह 'वाक फ्री फाउंडेशन' की तरफ से जारी 2016 वैश्विक गुलामी सूचकांक के अनुसारभारत में बंधुआ मजदूरी, भीख जैसी आधुनिक गुलामी के शिकंजे में एक करोड़ 83 लाख 50 हजार लोग जकड़े हुए हैं और इस तरह दुनिया में आधुनिक गुलामी से पीड़ितों की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है।