mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 04.06.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. India joined global ballistic missile proliferation regime Hague Code of Conduct (HCoC). The HCoC is a voluntary, legally non-binding international confidence building and transparency measure that seeks to prevent the proliferation of ballistic missiles that are capable of delivering weapons of mass destruction. 

भारत वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था हेग कोड ऑफ़ कंडक्ट (एचसीओसी) में शामिल हो गया। एचसीओसी एक स्वैच्छिक, कानूनी तौर पर अबाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय विश्वास बहाली और पारदर्शी कदम है जो जनसंहार के शस्त्रों की आपूर्ति करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रसार को रोकने के लिए है।

2. Two Indian-origin women have featured on the Forbes' annual list of America's 60 wealthiest and most successful self-made women entrepreneurs. India-born Neerja Sethi, who co-founded IT consulting and outsourcing firm 'Syntel', is ranked 16th in list while president and CEO of Arista Networks Jayshree Ullal (55) is ranked 30th. 

अमेरिका की 60 सबसे धनी और सफल महिलाओं की फोर्ब्स-सूची में दो भारतीय मूल की महिलाएं शामिल हैं। भारत में जन्मी नीरजा सेठी का नाम सूची में 16वें स्थान पर है। नीरजा सेठी ने आईटी सलाहकार एवं आउटसोर्सिंग कंपनी ‘सिंटेल’ की शुरआत की। ऐसी दूसरी महिला अरिस्ता नेटवर्क्‍स की अध्यक्ष एवं सीईओ जयश्री उल्लाल को 30वां स्थान मिला है।

3. India and Tunisia signed two MoUs on promotion of handicrafts and IT and communication and digital economy. 

भारत और ट्यूनीशिया ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और आईटी एवं संचार तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।

4. ESPN released the list of top 100 global sports personalities. Real Madrid's superstar Cristiano Ronaldo tops the list. Kohli is No. 8 while Dhoni is No. 13 in the list of ESPN world fame 100 ranking. Apart from this Indian tennis star Sania Mirza is also included in this list, she is at No. 41.

ईएसपीएन ने दुनिया भर के टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप पर रियल मेड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। ईएसपीएन वर्ल्ड फेम 100 रैंकिंग में कोहली 8वें जबकि धोनी 13वें नंबर पर हैं। इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सानिया 41वें नंबर पर हैं।

5. N.K.Chari has been appointed as the new Managing Director of State Bank of Mysore. 

एन. के. चारी को स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।

6. Public Sector Telecom Company, BSNL announced partnership with Hitachi Payment Services for facilitating round-the-clock phone bill payment through ATM. 

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने एटीएम के जरिये 24 घंटे फोन बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने को हिताची पेमेंट सर्विसेज से करार किया।

7. The Reserve Bank of India (RBI) has asked banks to immediately put in place a cyber-security to protect the banking system from Internet-based threats. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा कि वे तत्काल साइबर सुरक्षा नीति को लागू करें ताकि बैंकिंग प्रणाली को इंटरनेट आधारित खतरों से बचा सकें।

8. V.O. Chidambaranar Port has bagged National Award for Excellence in Cost Management for the year 2015 from the Institute of Cost Accountants of India under the category of Public Service Sector. This is the third time this port is receiving the award, the earlier years being 2008 and 2012. 

वी ओ चिदंबरनार पोर्ट को सार्वजानिक सेवा क्षेत्र के अंतर्गत भारत की लागत लेखाकार संस्थान द्वारा वर्ष 2015 में उत्कृष्ट लागत प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बंदरगाह को यह पुरस्कार तीसरी बार मिला है, इससे पहले 2008 और 2012 में भी यह पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।




Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.