1. According to 2016 Global Retail Development Index (GRDI), India has jumped 13 positions from last year to rank second among 30 developing countries this year on ease of doing business. China has been placed at first place in this report.
ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट सूचकांक (जीआरडीआई) 2016 के मुताबिक भारत इस साल कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों के बीच 13 पायदान की उछाल लगा कर दूसरे स्थान पर आ गया है। इस रिपोर्ट में चीन को शीर्ष स्थान मिला है।
2. Pegging India's 'black economy' at over Rs 30 lakh crore or about 20 per cent of total GDP , a new study of Ambit Capital Research says that black economy has been contracting gradually over the years but still remains bigger than the overall economic size of countries like Thailand and Argentina .
एंबिट कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की ब्लैक इकोनॉमी पहले से कुछ कम हुई है, लेकिन आज भी ये 30 लाख करोड़ रुपए है। ये देश के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट (GDP) का 20 फीसदी है और थाईलैंड-अर्जेंटीना जैसे देशों की इकोनॉमी से ज्यादा है।
3. The world's largest food retailer Nestle and Chinese E-commerce Company Alibaba announced their partnership to increase online selling. Under this initiative, Nestle will launch its biggest e-commerce campaign ever with its diverse products, spanning 30 brands from coffee to baby formula, being sold on Alibaba's expansive e-commerce platforms such as Tmall.
विश्व की खाद्य उत्पादों की सबसे बड़ी विक्रेता नेस्ले ने चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के साथ भागीदारी की है ताकि आनलाईन बिक्री बढ़ाई जा सके। इस नयी पहल के तहत नेस्ले अलीबाबा के टीमॉल जैसे मंचों पर कॉफी से लेकर बच्चों खाद्य पदार्थ तक अपने 30 ब्रांड के साथ अपना अभियान शुरू करेगी।
4. World No. 1 Serbian tennis Player, Novak Djokovic defeated Andy Murray of Britain to win his first men's singles French Open title and with this he has become the third man in tennis history to hold all four Grand Slam titles at the same time.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का पुरूष एकल का खिताब जीता और साथ ही एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने वाले टेनिस इतिहास के वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
5. India was chosen to co-chair the important Working Group on Improving Maritime Situational Awareness (MSA).This decision was taken in the 19th Plenary Session of the Contact Group on Piracy off the Coast of Somalia (CGPCS) in Mahe, Seychelles. Seychelles is the current chairman of the CGPCS for the biennium 2016-17.
भारत को सोमालिया तट क्षेत्र में समुद्री समस्या जागरूकता (एमएसए) के लिए गठित कार्य समूह का सह अध्यक्ष बनाया गया है। सेशल्स के माहे में सोमालिया तट पर समुद्री लुटेरों (सीजीपीसीएस) की समस्या से निपटने के लिए गठित सम्पर्क ग्रुप के 19 वें पूर्ण सत्र में यह निर्णय लिया गया। वर्ष 2016-17 के लिए सेशल्स सीजीपीसीएस का अध्यक्ष है।
6. Minister of Railways Suresh Prabhu launched Tiger Express train on the World Environment Day. The objective of the train is to create awareness about our national animal, the Tiger.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया। इस रेल गाड़ी का उद्देश्य हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में जागरुकता फैलाना है।
7. Lee Chong Wei of Malaysia and Tai Tzu Ying of Chinese Taipei won the men's and women's singles title respectively in the Indonesia Open.
मलेशिया के ली चोंग वेई और चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का ख़िताब जीता।
8. Lucknow will host the FIH Junior Men's Hockey World Cup 2016. The countries that will participate in the Junior World Cup, include hosts India, Argentina, Autralia, Austria, Belgium, Canada, Egypt, England, Pakistan, Germany, Japan, Korea, Netherlands, New Zealand, South Africa and Spain.
लखनऊ जूनियर पुरुष हाकी विश्व कप 2016 की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन हैं।
9. Bollywood actress Dia Mirza has been named the ambassador for Swachh Bharat Mission's youth-based 'Swachh Saathi' (student internship) programme.
बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा को स्वच्छ भारत मिशन के युवा आधारित ‘स्वच्छ साथी’ (छात्र प्रशिक्षण) कार्यक्रम का एंबेसडर नामित किया गया है।