1. US President Barack Obama has nominated an Indian-origin diplomat Kamala Shirin Lakhdhir as the next American ambassador to Malaysia.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की राजनयिक कमला शिरीन लखधीर को मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत के तौर पर नामित किया है।
2. Just Dial, UTI Asset Management Company and IRCTC are among the firms that have made it to the Fortune Next 500 list of Indian companies, which has been topped by Dynamatic Technologies.
जस्ट डायल, यूटीआआई एसेट मैनजमेंट कंपनी तथा आईआरसीटीसी भारतीय कंपनियों की फॉर्च्यून नेक्स्ट 500 सूची में शामिल हैं। सूची में डायनामैटिक टेक्नोलाजीज शीर्ष स्थान पर है।
3. The Max Life insurance board approved the merger with HDFC Standard Life Insurance.
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के बोर्ड ने एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के साथ मर्जर के लिए मंजूरी दी।
4. In order to fund start-ups in the financial technology space, country's largest lender SBI has set up a Rs 200 crore fund.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रपए के कोष की स्थापना की है।
5. India and Thailand have inked two agreements in the field of culture and education. Both the countries have also agreed to forge a closer partnership in the fields of defence and maritime cooperation.
भारत और थाईलैंड ने शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में दो समझौते किए। भारत और थाईलैंड रक्षा और नौवहन के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग बढ़ाएंगे
6. India's commercial-hub Mumbai has been rated as the least expensive on the basis cost of living in the Asia Pacific (APAC) region, according to a visual analytics app - Qlik.
भारत का मुंबई शहर एशिया प्रशांत (एपक) क्षेत्र में जीवनस्तर की लागत के हिसाब से सबसे सस्ता व्यावसायिक हब है। एक विजुअल एनालिटिक्स एप क्यूलिक के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
7. Human Resource Development Minister Smriti Irani launched the Vidyanjali School Volunteer programme. With this programme any person can voluntarily teach government school children without acquiring degree of a teacher.
n मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विद्यांजलि स्कूल स्वयंसेवा कार्यक्रम लांच किया । इसके जरिये कोई भी व्यक्ति शिक्षक की डिग्री पाये वगैर स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकता हैं ।
8. Noted theatre personality and popular Odia film actress Manimala Devi died. She was 90.
रंगमंच की प्रसिद्ध हस्ती और उड़िया फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री मणिमाला देवी का निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थी।
9. Navy's Top officer Ashutosh Pednekar became the first Indian in sports history to participate and win international tournaments in the sport of racketlon. He bagged Gold in plus 45 and Silver in Men's amateur category at the Super World Tour- King of Rackets tournament held at Oudenaarde Belgium.
नौसेना के शीर्ष अधिकारी आशुतोष पेदनेकर रैकेटलन खेल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाले और खेलों के इतिहास में इसमें भाग लेने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। उन्होंने बेल्जियम के आडेनार्डे में आयोजित सुपर वर्ल्ड टूर-किंग ऑफ रैकेट्स टूर्नामेंट में 45 प्लस में स्वर्ण पदक तथा मेन्स एमेच्योर श्रेणी में रजत पदक जीता।
10. Indian men's hockey team has created history as they clinched a maiden appearance in the final of the 36th Hero Champions Trophy Hockey tournament where it will face Australia. This will be India's first appearance in the summit clash in 36 years since the inception of the blue-riband six-nation tournament.
भारतीय पुरूष हाकी टीम ने इतिहास रचते हुए 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्राफी हाकी के फाइनल में प्रवेश कर लिया उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। छह देशों के राउंड राबिन टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद 36 साल में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा है ।