1. 19 new faces were inducted in the cabinet of Prime Minister Narendra Modi. Smriti Irani has been shifted to the textile ministry from the Human resource Ministry and Prakash Javadekar will be the new Human Resource Minister.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में 19 नये चेहरे शामिल हुए। स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई। प्रकाश जावड़ेकर नए मानव संसाधन विकास मंत्री होंगे।
2. World’s largest Charkha was unveiled by Shri Kalraj Mishra, Union Minister for MSME at the Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport in Delhi.
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्रा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर दुनिया के सबसे बड़े चरखे का लोकार्पण किया।
3. SBI Card, a subsidiary of State Bank of India, launched a premium credit card 'Elite' with host of facilities targeting high networth customers. 'Elite' card is launched on the Master Card World platform and is enabled with NFC (Near Field Communication) technology.
भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड ने अपना प्रीमियम क्रेडिट कार्ड 'एलीट' पेश किया जिसमें उच्च आयवर्ग के ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। 'एलीट' कार्ड को मास्टर कार्ड वर्ल्ड के मंच पर पेश किया गया है और इसमें एनएफसी तकनीक भी शामिल है।
4. NBCC, a PSU under Urban Development Ministry, signed a MoU with Gremound Engineering, a Hungarian company for partnership in introducing new construction technology in India for implementation of mass housing projects in the country.
शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला सार्वजनिक उपक्रम एनबीसीसी ने हंगरी की कंपनी ग्रेमाउंड इंजीनियरिंग के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये। यह समझौता देश में बड़े पैमाने पर आवासीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये भारत में नई निर्माण प्रौद्योगिकी पेश करने के लिये किया गया है।
5. The government has developed an online portal to monitor the functioning of 642 Krishi Vigyan Kendras (KVKs) spread across the country.
सरकार ने देश भर में फैले 642 कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया।
6. Government approved signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Mauritius to establish a framework for cooperation in the sphere of rural development.
सरकार ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिहाज से रूपरेखा स्थापित करने के लिए भारत और मॉरीशस के बीच सहमति-पत्र (एमओयू) पर दस्तखत की मंजूरी प्रदान की।
7. In a bid to bolster its anti-doping programme, the National Anti-Doping Agency (NADA) has signed a two year memorandum of understanding with its Australian Anti-Doping Agency and its international parent body, the WADA.
अपने डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को बढावा देने के लिये राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने आस्ट्रेलियाई डोपिंग निरोधक एजेंसी और वैश्विक ईकाई वाडा के साथ दो साल के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
8. Department of Posts and Portugal Post will issue joint postage stamps on the theme of folk dances.
भारतीय डाक विभाग और पुर्तगाल पोस्ट लोक नृत्यों की विषयवस्तु पर आधारित संयुक्त डाक टिकट जारी करेगा।
9. China inducted its largest indigenously-built transport aircraft Y-20 in military.
चीन ने स्वेदश निर्मित अपने सबसे बड़े परिवहन विमान वाई-20 को सेना में शामिल किया।
10. According to the annual Networked Readiness Index released World Economic Forum (WEF), India has slipped two places to 91st position on a global list of countries in terms of their readiness for transition to a digitized economy and society, while Singapore remains on top.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी सालाना नेटवक्र्ड रेडिनेस इंडेक्स के अनुसार खुद को डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज में बदलने की वैश्विक तैयारियों सूची में भारत पिछड़कर 91वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में सिंगापुर शीर्ष पर है।