mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 08.07.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Anil Ambani-led Reliance Group has appointed Juergen Hase the Group CEO for its Internet of Things (IoT) business..

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अपने इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) कारोबार के लिए जुएरगेन हसे को समूह का कार्यकारी नियुक्त किया है।

2. Essar Steel has claimed to have become the first domestic company to launch high performance bullet proof steels largely used in defence sector.

एस्सार स्टील ने रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उच्च प्रदर्शन वाले बुलेट प्रूफ इस्पात का विकास करने वाली पहली घरेलू कंपनी होने का दावा किया।

3. US-based web hosting firm GoDaddy said it will make its services available in three Indian languages -- Hindi, Marathi and Tamil -- to enable over 31 million small businesses (SMBs) to build their online presence.

अमेरिका की वेब होस्टिंग कंपनी गो डैडी तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, मराठी और तमिल में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी ताकि 3.1 करोड़ छोटी कंपनियां (एसएमबी) अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ा सके।

4. SBI Card, a subsidiary of State Bank of India, would go for co-branding of credit cards with more other banks which do not have big back-office support. SBI Card already has co-branding with Karur Vysya Bank, Bank of Maharashtra, Oriental Bank of Commerce, Federal Bank and Lakshmi Vilas Bank.

भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी एसबीआई कार्ड उन अन्य बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड की ब्रांडिंग करेगा जिनके पास इस संबंध में पर्याप्त ढांचागत सुविधा नहीं है। एसबीआई कार्ड पहले ही करूड़ वैश्य बैंक, महाराष्ट्र बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, फेडरल बैंक तथा लक्ष्मी विलास बैंक के साथ पहले ही सह-ब्रांडिंग कर चुका है।

5. According to the global financial services major HSBC, India's economy may grow at a slightly slower pace of 7.4% this fiscal amid weaker global demand and risk aversion.

वैश्विक वित्तीय सेवा इकाई एचएसबीसी के अनुसार कमजोर वैश्विक मांग और जोखिम से बचने के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में पिछले वर्ष के मुकाबले धीमी रहकर 7.4 प्रतिशत रह सकती है।

6. India and Bhutan will sign a new agreement on trade, commerce and transit after obtaining the internal approvals by both the sides.

भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच व्यापार, वाणिज्य एवं पारगमन समझौते के अंतिम प्रारुप पर सहमति व्यक्त की है और इस पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।

7. India and Mozambique signed three agreements, including a long-term pact on purchase of pulses from the African country. The other two agreements were related to youth affairs and control of narcotic drugs. 

भारत और मोजाम्बिक के बीच दालों की खरीद संबंधी दीर्घावधि समझौते समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दो अन्य समझौते युवा मामलों और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर हुए हैं।

8. A 14-year-old Indo-Canadian Sikh student has been selected to take part in the prestigious "Students on Ice Arctic Expedition". Abhayjeet Singh Sachal  was also conferred $11,900 scholarship from the US Embassy for the expedition.

एक 14 वर्षीय भारतीय-कनाडाई सिख छात्र का प्रतिष्ठित 'आर्कटिक अभियान (स्टूडेंट्स ऑन आइस आर्कटिक एक्सपेडिशन)' के लिए चयन हुआ है।अभयजीत सिंह सचल को इस अभियान के लिए अमेरिकी उच्चायोग की तरफ से 11,900 डॉलर की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

9. New Zealand's Zespri International, a marketer of kiwifruit, has signed on child actor Harshaali Malhotra of "Bajrangi Bhaijaan" fame as the face of the brand.

कीवी फल के न्यूजीलैंड के ब्रांड 'जेस्प्री इंटरनेशनल' ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से मशहूर हुई बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

10.  Prakash Javadekar, who took charge of the Human Resource Development (HRD) Ministry on Thursday, inaugurated “INFOCOM 2016” — India’s leading business, technology and leadership conference — at India Habitat Centre.

मानव संसाधन विकास मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में व्यापार, प्रौद्योगिकी एवं नेतृत्व के क्षेत्र में होने वाले देश के अग्रणी सम्मेलन 'इंफोकॉम-2016' का उद्घाटन किया।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.