1. Export-Import Bank of India (Exim) extended USD 200 million (around Rs 1,350 crore) worth buyers credit (BC) to Senegal for construction of a 225 kV power transmission line.
भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने सेनेगल को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,350 करोड़ रपये) की ऋण सुविधा दी। यह ऋण सुविधा उसे 225 किलोवाट की एक बिजली पारेषण लाइन बिछाने के लिए दी गई है।
2. IDFC appointed Vishal Kapoor as chief executive of IDFC Asset Management Company.
आईडीएफसी ने विशाल कपूर को आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
3. In its bid to fast-track execution of the ambitious Namami Gange programme, the Narendra Modi government launched 231 projects with an estimated cost of Rs 1,500 crore.
नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे योजना को तेजी से लागू करने की पहल के तहत 1500 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत वाली 231 परियोजनाएं शुरू की।
4. During Prime Minister Narendra Modi's visit, India handed over 30 SUVs to Mozambique, completing the delivery of USD 4.5 million grant assistance as part of supporting the institutions of this African Country.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोजाम्बिक यात्रा के दौरान भारत ने मोजाम्बिक को 30 एसयूवी सौंपे। इन वाहनों को सौंपकर भारत ने इस अफ्रीकी देश की संस्थाओं को समर्थन प्रदान करने के तहत 45 लाख अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता पूरी की है ।
5. The Euro Cup 2016 final will be played between France and Portugal. The Final will be played on 11 July.
यूरो कप 2016 का फाइनल मैच फ्रांस और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा। फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा
6. Dipa Karmakar has been bestowed with the distinction of 'Gymnaste de Classe Mondaile' or 'World Class Gymnast' by the International Gymnastics Federation (FIG).
अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन (एफआईएच) ने दीपा करमाकर को 'जिमनास्ट डी क्लास्से मोंडिअले ' या 'वर्ल्ड क्लास जिमनास्ट' की उपाधि से सम्मानित किया।
7. Union Cabinet approved a proposal to change the names of the Bombay and Madras High courts.
बंबई और मद्रास उच्च न्यायालयों के नामों में बदलाव के एक प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी।
8. Noted music director Om Prakash Sonik, also known as Omi, part of the Sonik-Omi duo, died. He was 77.
प्रसिद्ध संगीत निर्देशक जोड़ी सोनिक-ओमी के नाम से मशहूर संगीतकार ओम प्रकाश सोनिक का निधन हो गया। वह ओमी के नाम से जाने जाते थे। वह 77 वर्ष के थे।
9. India has set up an apparel training centre in Nigeria to support textiles industry of the West African country. The Commerce and Industry Ministry said that this is a first of its kind centre in Nigeria set up in partnership with their government.
भारत ने नाइजीरिया में एक परिधान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया ताकि उस पश्चिमी अफ्रीकी देश में कपड़ा उद्योग को मदद की जा सके। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि यह नाइजीरिया की सरकार के साथ भागीदारी में स्थापित अपनी तरह का पहला केंद्र है।
10. The Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shri Radha Mohan Singh formally launched Krishi Vigyan Kendra (KVK) portal (http://kvk.icar.gov.in).
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने आधिकारिक रूप से कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल (http://kvk.icar.gov.in) का शुभारम्भ किया।