1. Aziz Ansari became the first Indian-American to bag nomination for Emmy award. Aziz Ansari has made history as he has become the first Indian-American actor to land a lead comedy-acting Emmy nomination for his series "Master of None".
अजीज अंसारी एमी पुरस्कार के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने। अपने धारावाहिक 'मास्टर ऑफ नन' में दमदार भूमिका के लिए एमी में मुख्य हास्य अभिनेता का नामांकन हासिल कर भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता अजीज अंसारी ने इतिहास रच दिया।
2. Rakesh Kumar Chaturvedi has been appointed as new Chairman of CBSE and Vijay Kumar Dev the new Deputy Election Commissioner.
राकेश कुमार चतुर्वेदी को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया, जबकि विजय कुमार देव को नया उप चुनाव आयुक्त बनाया गया।
3. India's Grand Master Harika Dronavalli won the Fide Women's Grand Prix chess title. This is Harika's first Grand Prix title.
भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने फिडे महिला शतरंज ग्रांप्री. खिताब जीत लिया। हरिका का यह पहला ग्रांप्री. खिताब है।
4. Senior RSS leader Prafulbhai Doshi passed away. He was 77.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता प्रफुलभाई दोशी का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
5. Oil and gas exploration and production major Cairn India has bagged the ‘Bureaucracy Today (BT)-CSR Excellence Award’ in the Skill Development category.
तेल एवं गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र की कंपनी केयर्न इंडिया को इस वर्ष के लिए कौशल विकास श्रेणी में ब्यूरोक्रेसी टुडे (बीटी) का प्रतिष्ठित सीएसआर एक्सिलेंस पुरस्कार दिया गया।
6. WHO and UNICEF felicitated India with the Maternal and Neonatal Tetanus Elimination (MNTE) and yaws-free status. India is the first country to be officially acknowledged as being Yaws-free.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनिसेफ ने भारत को मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन (एमएनटीई) और याज (YAWS)-मुक्त स्थिति से सम्मानित किया गया। भारत विश्व का पहला याज (YAWS)-मुक्त देश बन गया है।
7. Pakistan captain Misbah-ul-Haq became the oldest captain to score a century in test cricket. He created this world record on the first day of test match against England in the famous Lords cricket Stadium.
पाकिस्तान के टेस्ट टीम कप्तान मिसबाह उल हक टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन के प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया।
8. Financial services firm MasterCard unveiled a new logo, the first redesign in 20 years.
वित्तीय सेवा कंपनी मास्टरकार्ड ने एक नए लोगो का अनावरण किया है, यह 20 साल में पहली बार है जब फर्म ने इसे दोबारा डिजाइन किया है।
9. Director Hector Babenco died. He was 70.
निर्देशक हेक्टर बाबेन्को का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
10. A book titled 'Who Moved My Interest Rate?' authored by Duvvuri Subbarao, the former Governor of Reserve Bank of India (RBI), will be released on 27 July 2016.
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव द्वारा लिखी गयी पुस्तक ' हु मूव्ड माय इंटरेस्ट रेट?' का लोकार्पण 27 जुलाई 2016 को किया जायेगा।