1. The archaeological site of Nalanda Mahavihara (Nalanda University) in Bihar has been included in the UNESCO's World Heritage List, which also featured three new sites from China, Iran and Micronesia.
बिहार स्थित नालंदा महाविहार (नालंदा विश्वविद्यालय) को यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लिया गया है। इस सूची में चीन, ईरान और माइक्रोनेशिया के तीन नये स्थलों को भी स्थान दिया गया है।
2. Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat inaugurated the country's first exclusively for women entrepreneurs industrial park in Udham Singh Nagar district of Uttarakhand.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में देश के पहले महिला उद्यमी पार्क का शुभारंभ किया।
3. Madhya Pradesh became the first state to approve the proposal to set up 'Anand' Vibhag (Happiness Department).This department will craft policies in a way to increase the level of happiness among its citizens.
मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने 'आनंद' विभाग के गठन को मंजूरी दी। यह विभाग अपने नागरिकों के बीच खुशी के स्तर को बढ़ाने के लिए नीतियाँ बनाएगा।
4. President Pranab Mukherjee inaugurated the India Skills Competition -‘India Skills-2016’ in New Delhi on the occasion of the World Youth Skills Day. He also launched an International Skill Centre, a PMKVY 2.0, a Labour Market Information System and Skills Online.
n राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कौशल भारत प्रतियोगिता-"कौशल भारत-2016" का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कौशल केन्द्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0, एक श्रम बाजार सूचना प्रणाली और कौशल ऑनलाइन का उद्घाटन किया।
5. The railways formed a joint venture company (JVC) with the Haryana government for undertaking rail infrastructure projects in the state.
हरियाणा में रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रेलवे ने हरियाणा सरकार के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनायी।
6. Bollywood Superstar Amitabh Bachchan will be the face of "city compost" campaign of Swachh Bharat Mission.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत मिशन' के 'सिटी कंपोस्ट' अभियान का चेहरा होंगे ।
7. Japanese messaging app Line raised around $1.1 billion from the dual listing, making it the biggest tech-IPO of the year.
जापानी मैसेजिग एप्प लाइन ने दोहरी लिस्टिंग के माध्यम से $ 1.1 अरब के आसपास की राशि जुटाई, जिसने यह कंपनी इस वर्ष की सबसे बड़ी टेक-आईपीओ बन गयी है।
8. The Union Minister of Electronics and Information Technology and Law & Justice, Ravi Shankar Prasad formally launched new Transforming India website www.transformingindia.mygov.in - in New Delhi.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली में ट्रांस्फोर्मिंग इंडिया की वेबसाइट- www.transformingindia.mygov.in का शुभारंभ किया।
9. Arunachal Pradesh CM Nabam Tuki resigned from his post and Pema Khandu has been chosen as the leader of Congress legislature party.
अरुणाचल प्रदेश के सीएम नबाम टुकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पेमा खांडू को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।
10. The Union Finance Minister Arun Jaitley awarded Super 30 founder Anand Kumar with the pretigious Lakshmipat Singhania - IIM Lucknow National Leadership Award.
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को प्रतिष्ठित लक्ष्मीपत सिंघानिया-आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया।