mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 19.07.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. UNESCO listed Chandigarh's Capitol Complex and Sikkim's Khangchendzonga Park among its World Heritage Sites, approving all three nominations linked to India this session. 

यूनेस्को ने चंडीगढ़ के केपीटोल कांप्लेक्स और सिक्किम के कंचनचंघा पार्क को अपने विश्व विरासत स्थलों में शामिल कर इस साल भारत से जुड़े तीनों नामांकनों को मंजूरी दे दी।

2. Reliance Jio, the digital services arm of Reliance Industries Limited has won the rights to be the ‘Principal Partner’ of Indian Olympic Association, sponsoring the largest ever Indian Olympic contingent bound for Rio Olympic Games 2016. 

रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक 'रिलायंस जियो' होगा जो उस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के ‘मुख्य प्रायोजन’ अधिकार हासिल किए हैं।

3. Leading Ayurvedic FMCG firm Dabur tied up with Defence Research and Development Organization (DRDO) to promote sustainable cultivation of high-altitude medicinal plants in Ladakh. 

प्रमुख आयुर्वेदिक एफएमसीजी कंपनी डाबर ने लद्दाख में उंचाई वाले क्षेत्रों में औषधीय पौधों की खेती को बढावा देने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से गठजोड़ किया। 

4. The Commerce Ministry launched an e-marketplace for online purchase of goods and services by various central government ministries and departments. 

वाणिज्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए ई-मार्केटप्लेस शुरू किया।

5. The Delhi airport rolled out portable, common use check-in device for the first time in the country, which is expected to reduce flight check-in time significantly at India's busiest aerodrome. 

दिल्ली हवाई अड्डे ने पहली बार देश में पोर्टेबल, सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला चेक-इन उपकरण पेश किया है, जो भारत के व्यस्तम हवाई अड्डे पर उड़ानों में चेक-इन करने का वक्त कम कर सकता है।

6. Dipika Pallikal Karthik dethroned defending champion Joshna Chinappa to regain the women's title in the 73rd Senior National Squash Championship. The men's crown was captured by title holder and top seed Saurav Ghosal, who created history by winning it for the 11th time. 

दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा को हराकर एक बार फिर 73वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। पुरूष वर्ग का खिताब गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल के नाम रहा जिन्होंने 11वीं बार यह खिताब जीतते हुए इतिहास रचा।

7. The government has released Rs 99.57 crore under Atal Pension plan contributions for the fiscal year 2015-16. 

सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अटल पेंशन योजना के तहत उसके योगदान के रूप में 99.57 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

8. Asian Development Bank (ADB) has cut its 2016 growth projection for developing economies in Asia and the Pacific to 5.6 per cent from earlier forecast of 5.7 per cent for 2016, though India is likely to meet 7.4 per cent and 7.8 per cent growth forecast for this and the following year. 

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वर्ष 2016 के लिए एशिया और प्रशांत क्षेत्र की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.6 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने कहा है कि उसनेपहले उसने इस क्षेत्र की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। हालांकि, उसका अनुमान है कि भारत इस साल 7.4 प्रतिशत तथा अगले वर्ष 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करेगा।

9. Japan's Softbank has agreed to acquire iPhone chip designer ARM Holdings for around 24.3 billion pounds (about 32 billion dollars). 

जापान के सॉफ्टबैंक ने आईफोन की चिप डिजाइनर एआरएम होल्डिंग्स का करीब 24.3 अरब पाउंड (लगभग 32 अरब डालर) में अधिग्रहण करने की सहमति दी है।

10. African leaders launched the continent's first-ever African e-passport in their biannual meet at Rwanda's capital Kigali. 

अफ्रीकी नेताओं ने रवांडा की राजधानी किगाली में शुरू हुए अफ्रीकी संघ की द्विवार्षिक बैठक में महाद्वीप का पहला अफ्रीकी ई-पासपोर्ट लॉन्च किया।




Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.