mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 20.07.2016

Mahendra Guru

Top Headlines
1. India's economic growth rate is expected to accelerate to 7.7 per cent in the current fiscal, Fitch said while affirming India's sovereign ratings at BBB- with stable outlook. 

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही फिच ने भारत की सरकारी रेटिंग स्थिर रख के साथ ‘बीबीबी मायनस’ रहने की पुष्टि की है।

2. Indian-origin former Singapore President S R Nathan has been conferred with the Outstanding Member of the South Asian Diaspora award for his dedicated and notable work in forging closer ties with India. 

सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व राष्ट्रपति एस आर नाथन को भारत के साथ निकट संबंध स्थापित करने के दिशा में उल्लेखनीय कार्य एवं समर्पण के लिए दक्षिण एशियाई प्रवासी समुदाय के उत्कृष्ट सदस्य के तौर पर सम्मानित किया गया है।

3. Famous Playback Singer Mubarak Begum passed away. She was 80. 

प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका मुबारक बेगम का निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। 

4. Aditya Birla Health Insurance has become the sixth company in India to be registered in the segment. This health insurance company is a joint venture of Aditya Birla Financial Services Limited (ABFSL) of India and MMI Strategic Investments (Pty) Limited (MMI) of South Africa. 

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस देश में स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में छठी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने इस खंड में कारोबार के लिये पंजीकरण कराया है। यह स्वास्थ्य बीमा कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (एमबीएफएसएल) आफ इंडिया तथा एमएमआई स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेट (पीटीवाई) लि. आफ साउथ अफ्रीका की संयुक्त उद्यम है।

5. Financial services Company Morgan Stanley revised upwards its India growth estimate for this year to 7.7 per cent from 7.5 per cent earlier. 

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मोर्गन स्टेनली ने इस साल भारत के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को संशोधित कर 7.7 प्रतिशत किया जबकि पहले उसने यह दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

6. Malcolm Turnbull sworn in as the new Prime Minister of Australia. 

मैल्कम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

7. Beverages major Coca-Cola appointed Sarvita Sethi as its Vice President - Finance for India and South West Asia. 

शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने सर्विता सेठी को भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के लिए उपाध्यक्ष वित्त नियुक्त किया है।

8. With an aim to promote 'Make in Madhya Pradesh' as a brand to attract investment, a pact was signed between the state Trade and Investment Facilitation Corporation (MPTRIFAC) and Confederation of Indian Industry (CII). 

मध्यप्रदेश में ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ के लिये राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट फैसिलिटेशन कॉरपोरेशन (एमपीट्रायफेक) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ बतौर राष्ट्रीय भागीदार बनने का अनुबंध (एमओयू) किया है।

9. India and the United States have agreed to deepen the scope of cooperation in the maritime sector with the American ports evincing keen interest in comprehensive port-led development, especially the ambitious Sagarmala programme. 

भारत और अमेरिका ने समुद्री क्षेत्र में आपसी सहयोग के दायरे को गहरा करने के लिए अमेरिकी बंदरगाहों के साथ व्यापक नेतृत्व वाली विकास नीति में गहरी रुचि दर्शायी है जिसमें विशेष रूप से महत्वाकांक्षी सागरमाला कार्यक्रम शामिल है।

10. Engineering Procurement & Construction Company Essar Projects has won a Rs 300-crore contract from IFFCO (Indian Farmers Fertilizer Co-operative). 

इंजीनियरिंग सामान का निर्माण और खरीद करने वाली कंपनी एस्सार प्रोजेक्ट्स को प्रमुख उर्वरक कंपनी इफ्को से 300 करोड़ रपये का ऑर्डर मिला है।






Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.