mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 27.07.2016

Mahendra Guru

Top Headlines
1. Indian Institute of Technology (IIT) Bombay has moved up to rank 13 in the prestigious Quacquarelli Symonds (QS) University Rankings BRICS. Two other IITs which rank in the top 20 are IIT Delhi at 15th and IIT Madras at 19th. 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बम्बई प्रतिष्ठित क्वाकक्वैरेली साइमंड्स (क्यूएस) यूनीवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष 20 में शामिल दो अन्य आईआईटी में आईआईटी दिल्ली 15वें स्थान पर और आईआईटी मद्रास 19वें स्थान पर हैं।

2. Verizon Communications Inc announced to buy the business of Internet giant Yahoo for $4.8 billion. 

वेरीजोन कम्युनिकेशंस ने इंटरनेट कंपनी याहू के परिचालन कारोबार को लगभग 4.83 अरब डालर में खरीदने की घोषणा की।

3. E-classified player Quikr has acquired Hiree, an online hiring platform. 

ई-क्लासीफाइड कंपनी क्विकर ने ऑनलाइन नियुक्ति प्लेटफार्म हाइरी का अधिग्रहण किया।

4. Flipkart-owned Myntra has acquired Jabong from Global Fashion Group for an undisclosed amount. 

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली मिंत्रा ने अघोषित राशि में ग्लोबल फैशन ग्रुप से जबॉन्ग का अधिग्रहण किया।

5. Former India football player Marto Gracias died. He was 75. 

पूर्व भारतीय फुटबाल खिलाड़ी मारटो ग्रेसियस का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।

6. British Johanna Konta defeated seven-time Grand Slam champion Venus Williams to win her first WTA title in Stanford Open. 

ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराकर डब्ल्यूटीए-2016 स्टेनफॉर्ड ओपन का खिताब अपने नाम किया।

7. Having completed 12 years and 230 days at the helm of the Chhattisgarh government, Raman Singh has surpassed Narendra Modi to become the 11th longest serving chief minister in the country. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 25 जुलाई को अपने 12 वर्ष 230 दिन का कार्यकाल पूरा कर देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में 11वें स्थान पर आ गए।

8. Noted archaeologist B R Mani has been appointed as Director General of National Museum. 

जाने-माने पुरातत्वविद् बी. आर. मणि को राष्ट्रीय संग्रहालय का निदेशक नियुक्त किया गया।

9. Leading bourse Bombay Stock Exchange (BSE) has entered into an agreement with Stock Exchange of Mauritius (SEM) for collaboration in areas including investments, products and cyber security. 

देश के प्रमुख बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस (एसईएम) ने निवेश, उत्पाद एवं साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए आपस में समझौता किया।

10. Former diplomat Arundhati Ghose died. She was 76. 

पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थी। 





Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.