mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

SPOTLIGHT : IBPS 2016 SPECIAL- 05:00 PM : 12.08.2016

Mahendra Guru
SPOTLIGHT

यात्रा डॉट कॉम ने धीमे इंटरनेट पर काम करने वाली मोबाइल एप शुरू की 

यात्रा संबंधी विभिन्न सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी यात्रा डॉट कॉम ने एक नया मोबाइल एप 'यात्रा मिनी' शुरू किया। हैइस एप पर बस, ट्रेन और बजट होटलों की बुकिंग की जा सकती है। अभी यह एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस पर तमिल, बांग्ला, गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषा की सुविधा भी शुरू की जाएगी
yatra

Yatra launches new mobile app 

Travel portal Yatra.com has launched a new mobile app 'Yatra Mini' targeting value conscious travellers featuring bus, train and budget hotel bookings.At present, it is available in English and Hindi and will soon be available in Tamil, Bangla, Gujarati, Punjabi, and Urdu.


शहरी गरीब लोगों को गारंटीमुक्त ऋण देने के लिए एक्सिस, सुविधा ने साझेदारी की

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शहरी गरीबों को सूक्ष्म ऋण देने के लिए एक नया उत्पाद पेश किया। इसके तहत वह इस श्रेणी के लोगों को 15,000 रपये तक का गारंटीमुक्त ऋण मुहैया कराएगी और इसके लिए वह सुविधा इंफोसर्वेज ग्राहक डेटाबेस का इस्तेमाल करेगी।
Axis Bank

Axis, Suvidhaa tie-up for collateral-free loans to urban poor

Private sector Axis Bank launched a micro-lending product to disburse unsecured loans of up to Rs 15,000 to the urban low income segment using payments company Suvidhaa Inforserve's customer database. 


कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप पर फ्लिपकार्ट 

कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने घोषणा की कि इसके मोबाइल बैंकिंग एप में अब फ्लिपकार्ट की मोबाईल साइट भी उपलब्ध हो गई है। अब इसके बाद उपभोक्ताओं को सुरक्षित इन-एप शापिंग का वातावरण प्राप्त हो जाएगा। 


Kotak Mahindra BankFlipkart


Flipkart now on Kotak Mahindra Bank’s mobile banking app

Kotak Mahindra Bank (KMB), announced the availability of Flipkart’s mobile site in its mobile banking app, which gives the customer a secure in-app shopping environment. 





पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद का निधन 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मुहम्मद का लंबे समय तक फेफड़ों के कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। हनीफ का 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

Hanif Mohammad

Legendary Pakistani Test cricketer Hanif Mohammad dies


Pakistan's legendary former captain and batsman Hanif Muhammad, who held the record for the longest innings in Test cricket, passed away after a prolonged battle with lung cancer. Hanif had passed away at the age of 81.



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.