mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 11.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. China launched a new high-resolution Synthetic Aperture Radar (SAR) imaging satellite. The satellite will send accurate and clear pictures of earth. The satellite is capable of taking pictures of detailed scenarios of specific areas. 

चीन ने एक नया और उच्च क्षमता वाला सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह लांच किया है। यह उपग्रह धरती की सटीक और स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा। यह उपग्रह विशेष क्षेत्रों के विस्तृत परिदृश्य की तस्वीरें लेने में सक्षम है।

2. Dinesh Kumar Khara was appointed Managing Director of State Bank of India (SBI). He is presently working as MD and Chief Executive Officer of SBI Funds Management Pvt Ltd. 

दिनेश कुमार खारा को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।

3. According to the Brand Finance survey 'Top 500 US Brands', IT services company Tata Consultancy Services has been ranked as the 58th most valuable US brand. 

ब्रांड फाइनैंस के सर्वे 'टॉप 500 यूएस ब्रांड्स ' के अनुसार आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) अमेरिका के अग्रणी ब्रांडों की सूची में 58वें पायदान पर है।

4. Pawan Kumar Bajaj and Ravindra Prabhakar Marathe were appointed as Managing Director (MD) and Chief Executive Officer (CEO) of United Bank of India and Bank of Maharashtra respectively. 

पवन कुमार बजाज तथा रवीन्द्र प्रभाकर मराठे को क्रमश: यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया तथा बैंक आफ महाराष्ट्र का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया।

5. Tata Chemicals announced the sale of its urea business to Yara Fertilisers India Private Ltd of Norway for Rs 2,670 crore. 

टाटा केमिकल्स ने अपना यूरिया कारोबार नार्वे की यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,670 करोड़ रपए में बेचने की घोषणा की।

6. Export-Import Bank of India (Exim Bank) gave an additional line of credit (LoC) of USD 23.50 million to Malawi for construction of a new water supply management from Likhubula River in Mulanje to Blantyre. 

भारतीय निर्यात और आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मलावी को 2.35 करोड़ डालर की अतिरिक्त ऋण सहायता दी। यह सहायता मुलांजे स्थित लिखुबुला नदी से ब्लांटायर के बीच नई जल आपूर्ति प्रबंधन व्यवस्था के निर्माण के लिये है।

7. World's Largest Semiconductor Company Intel has acquired San Diego, California-based deep learning startup Nervana Systems. 

दुनिया की सबसे बडी सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल ने सैन डिएगो, कैलिफोर्निया स्थित गहन अध्ययन स्टार्टअप निरवाना सिस्टम का अधिग्रहण किया।

8. A mobile application "I Feel Safe" aimed at helping women to ensure their safety in the national capital was launched at Delhi University. 

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक मोबाइल ऐप 'आई फील सेफ' की शुरूआत की गई जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करना है।

9. National Highways Authority of India (NHAI) signed a memorandum of understanding with IIT-Kharagpur for research project on Laboratory and Field investigations on Paneled Cement Concrete Pavements for Highways. The duration of the research project is 3 years. 

एनएचएआई ने राजमार्गों के लिए पैनल सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट पर प्रयोगशाला तथा फील्‍ड निरीक्षण पर अनुसंधान परियोजना के लिए आईआईटी खड़गपुर से समझौता किया। यह अनुसंधान परियोजना तीन वर्षों की है।

10. Ventura Business Solutions introduced India’s first Smart endoscopy technology, G-EYE endoscope in a strategic partnership with Israel based, Smart Medical Systems. 

वेंचुरा बिज़नस साल्यूशंस ने इस्राइल की कंपनी स्मार्ट मेडिकल सिस्टम्स के साथ गठजोड़ करते हुए भातर में स्मार्ट जी-आई एंडोस्कोप टेक्नोलाजी भारत में पेश की है।






Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.