mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 12.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Cabinet gave ex-post facto approval to the amendments made to the Maternity Benefits Act, which aims to raise maternity leave for women from 12 weeks to 26 weeks. The Cabinet also gave ex-post facto nod to for amendments in the Factories Act. 

कैबिनेट ने मातृत्व लाभ अधिनियम में पूर्व में किये गए संशोधनों को मंजूरी दे दी जिसका उद्देश्य महिलाओं के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करना है। कैबिनेट ने इसके साथ ही कारखाना अधिनियम में संशोधनों को भी मंजूरी दी।

2. Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin and Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa jointly dedicated to the nation the 1,000 MW Kudankulam Nuclear Power Plant-I. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने 1,000 मेगावाट की क्षमता वाले कुडनकुलम परमाणु बिजली संयत्र-1 को संयुक्त रूप से राष्ट्र को समर्पित किया।

3. Agri-logistics Company National Collateral Management Services Ltd (NCML) entered into a strategic partnership with Syndicate Bank for collateral management and warehousing services. 

एग्री लाजिस्टिक्स कंपनी नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज (एनसीएमएल) ने सिंडीकेट बैंक के साथ रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की। यह समझौता जमानत या गिरवी पर रखी गयी संपत्ति के प्रबंधन व वेयरहाउसिंग सेवाओं के लिए किया गया है।

4. Union Minister for Urban Development Venkaiah Naidu inaugurated the 'BRICS Friendship Rose Garden' at Shanti Path, Chanakyapuri. The garden has been developed by the New Delhi Municipal Council (NDMC). 

 केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शांतिपथ, चाणक्यपुरी में 'ब्रिक्स मैत्री गुलाब उद्यान' का उद्घाटन किया। यह उद्यान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा विकसित किया गया है।

5. Wipro Chairman Azim Premji and HCL co-founder Shiv Nadar are the only two billionaires from India to feature in the Forbes list of the world's 100 richest people in technology. This list has been topped by Microsoft founder Bill Gates while Premji is at 13th and Nadar is at 17th place. 

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडार भारत के मात्र दो अरबपति हैं जो फोर्ब्स के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं । इस सूची में माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स शीर्ष स्थान पर हैं वहीं प्रेमजी 13वें और नाडार 17वें स्थान पर हैं।

6. Private sector RBL Bank announced to raise Rs 1,230 crore through Initial Public Offer (IPO). This is the first IPO issued by any private sector bank in a decade. 

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1,230 करोड़ रूपये जुटाने की घोषणा की। यह आईपीओ पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा लाया जाने वाला पहला आईपीओ है।

7. Finance Minister Arun Jaitley launched a databank to gather information about micro, small and medium enterprises. Besides this, he also launched Online Finance Facilitation Centres to provide collective funding options for MSMEs. 

वित्त मंत्री अरूण जेटली सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के बारे में सूचना एकत्रित करने को लेकर डाटा बैंक शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने एमएसएमई के लिये सामूहिक वित्त पोषण विकल्प उपलब्ध कराने के लिये आनलाइन वित्त सुगमता केंद्र भी शुरू किया।

8. US based tech marketing company Boomtrain acquired Bengaluru-based messaging company Nudgespot. 

अमेरिकी विपणन प्लेटफार्म बूमट्रेन ने बंगलुरु स्थित मैसेजिंग कंपनी नजस्पॉट का अधिग्रहण किया।

9. The Cabinet gave its nod for signing and ratification of an agreement between India and Croatia on economic cooperation. Its aim to promote and develop bilateral trade and economic relations. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और क्रोएशिया के बीच आर्थिक सहयोग करार पर दस्तखत तथा उसके अनुमोदन को मंजूरी दे दी। इसका मकसद द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक रिश्तों को प्रोत्साहन देना है।

10. Leading stock exchange BSE has got approval from the Corporate Affairs Ministry to establish BSE International Exchange and BSE International Clearing Corporation at Gujarat International Finance Tech-city (GIFT). 

 देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को कापरेरेट कार्य मंत्रालय से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में बीएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज और बीएसई इंटरनेशनल क्लीयरिंग कापरेरेशन स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।







































Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.