mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 20.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Private lender ICICI Bank has introduced a new mobile app product which allows customers to do banking transaction while using other application on mobile phones. 

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने एक नया मोबाइल ऐप उत्पाद पेश किया जिसके जरिए उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी बैंकिंग लेन देन कर सकेंगे।

2. Two Indian companies - Cipla and Godrej Consumer Products have been named in Fortune magazine's 'Change the World' list of top 50 companies that are addressing global social problems as part of their core business strategy. 

फार्च्यून पत्रिका की शीर्ष 50 कंपनियों की सूची 'चेंज द वर्ल्ड' में दो भारतीय कंपनियों - सिप्ला तथा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को भी जगह मिली हैं। ये वे कंपनियां हैं जो अपने मुख्य व्यापार रणनीति के तहत वैश्विक सामाजिक समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं।

3. Former Information and Broadcasting Secretary Sunil Arora has been appointed as an advisor in Prasar Bharati. 

पूर्व सूचना और प्रसारण सचिव सुनील अरोरा को प्रसार भारती में सलाहकार नियुक्त किया गया।

4. India signed a short-term route agreement with Bangladesh to allow transport of petroleum goods from Assam to Tripura through Bangladesh. 

भारत ने असम से बांग्लादेश के रास्ते पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति त्रिपुरा को करने के लिये बांग्लादेश के साथ अल्पकालीन मार्ग समझौता किया है।

5. Usain Bolt, added a new chapter in the history of the Olympics by winning his third gold medal in the 200-meter race. 

उसेन बोल्ट ने ओलंपिक के इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए 200 मीटर में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता।

6. Two-time Olympic pole vault champion Yelena Isinbayeva was elected onto the International Olympic Committee's athletes commission despite being excluded with the Russian team from taking part in the Rio Games. 

रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली रूस की टीम से बाहर की गई दो बार की ओलंपिक पोल वाल्ट चैम्पियन येलेना इसिनबायेवा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग में चुना गया।

7. Former BJP MLA Ram Charit died. He was 81. 

भाजपा के पूर्व विधायक राम चरित का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

8. Bikaner district police launched a whatsapp service 'Pukaar' to get the immediate information about eve teasing and ill-treatment with the women and to deliver effective and prompt action on it. 

बीकानेर जिला पुलिस ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और र्दुव्‍यवहार की सूचना व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस तक तत्काल पहुंचाने और उस पर प्रभावी एवं त्वरित कार्रवाई करने के लिये व्हाट्सअप सेवा 'पुकार' का शुभारंभ किया।

9. The Uttar Pradesh government will honour Sakshi Malik, the first woman Indian wrestler to win a medal in Olympics, with the coveted Rani Laxmi Bai award. 

उत्तर प्रदेश सरकार ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मान करेगी। 

10. Indian pair of Dipika Pallikal and Saurav Ghosal settled for silver medal in the mixed doubles event of the World doubles squash championship after going down to New Zealand's Joelle King and Paul Coll in the final. 

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी विश्व युगल स्क्वाश चैम्यिनशिप के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जूली किंग और पाल कोल से हारकर दूसरे स्थान पर रही और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।





Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.