mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 24.08.2016

Mahendra Guru

Top Headlines
1. Shuttler P.V. Sindhu and wrestler Sakshi Malik will receive the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna award along with gymnast Dipa Karmakar and shooter Jitu Rai. Star cricketer Ajinkya Rahane will be conferred on with the Arjuna Award. 

बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, महिला पहलवान साक्षी मलिक, महिला जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर और निशानेबाज जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुस्कार दिया जाएगा।

2. Two Indian-American women have been selected for the prestigious White House Fellow programme that offers first-hand experience of working at the highest levels of the US federal government. 

भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिलाओं को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इस कार्यक्रम के तहत उन्हें अमेरिकी संघीय सरकार के उच्च स्तरों पर काम करने का सीधा अवसर मिलेगा।

3. President Pranab Mukherjee launched 'Akashvani Maitree' channel for Bengali listeners and its website, an initiative which will provide a platform for blending content both from India and Bangladesh and preserving Bengali culture. 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्ला भाषी श्रोताओं के लिए 'आकाशवाणी मैत्री' चैनल और उसकी वैबसाइट का उद्घाटन किया। इस पहल से भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के कार्यक्रमों के के लिए मंच मुहैया होगा और बंगाली संस्कृति का संरक्षण होगा।

4. Late Iranian director Abbas Kiarostami has been selected for the Asian Filmmaker of the Year Award at the Busan International Film Festival beginning October 6. Kiarostami died on 4th July and he was 76. 

दिवंगत ईरानी निर्देशक अब्बास कियारोस्तमी को छह अक्तूबर से शुरू हो रहे बूसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में एशियन फिल्ममेकर आफ दि ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। कियारोस्तमी का 4 जुलाई को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। 

5. The International Kabaddi Federation (IKF) announced that the 2016 Kabaddi World Cup will be hosted in Ahmedabad, Gujarat between October 7 and 22. 

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने इस साल होने वाले कबड्डी विश्व कप की मेजबानी गुजरात, अहमदाबाद को सौंपी है। यह टूर्नामेट 7 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

6. Punjab Chief Minister Prakash Singh Badal launched a mobile app 'Kisan Suvidha' for farmers. 

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के लिए 'किसान सुविधा' मोबाइल एप्प की शुरूआत की।

7. Care Ratings appointed Rajesh Mokashi as its new managing director and chief executive. 

n क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने राजेश मोकशी को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

8. Singapore's Indian-Origin Former President S R Nathan Died. He was 92. 

भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एसआर नाथन का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

9. India Ratings has revised upwards India's economic growth forecast to 7.8 per cent which was 7.7 per cent earlier. 

इंडिया रेटिंग ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 7.8 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.7 प्रतिशत था।

10. Hindi magazine 'Indian Railways’, published by Ministry of Railways has been chosen for Rajbhasha Kirti Award for its significant contribution towards the dissemination and use of Hindi. 

 रेल मंत्रालय की हिन्दी में प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'भारतीय रेल' को हिन्दी के प्रयोग और प्रसार की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिये इस साल राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के लिये चुना गया है।








Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.