1. Film actress Sharmila Tagore, theatre activist Arundhati Nag and film studies academician Ira Bhaskar have been appointed new members of Broadcasting Content Complaints Council (BCCC), the self-regulatory body which hears complaints against TV content.
फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, थिएटर कार्यकर्ता अरधंति नाग और फिल्म अध्ययन से जुड़ी शिक्षाविद इरा भास्कर को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) के नये सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। बीसीसीसी टीवी कंटेंट के खिलाफ शिकायतों को सुनने वाला एक स्व-नियामक संस्था है।
2. With an aim to discourage cash transactions, the Finance Ministry has set up a high-level committee to suggest steps to promote card payments through incentives like tax rebates and cash back schemes. This 11-member committee will be headed by former Finance Secretary Ratan P Watal.
नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। यह समिति कर छूट और कैशबैक योजनाओं के जरिये कार्ड से भुगतान को प्रोत्साहन के उपाय सुझाएगी। इस 11 सदस्यीय समिति के प्रमुख पूर्व वित्त सचिव रतन पी वाटल हैं।
3. Dr. Askandar Iqbal, a faculty member of Jamia Millia Islamia's biotechnology department has won the prestigious 'Young Scientist Medal' award of the 'Indian National Science Academy' for the year 2016.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जैवप्रौद्योगिकी विभाग के संकाय सदस्य डाक्टर असकंदर इकबाल ने वर्ष 2016 के लिए 'इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी' का प्रतिष्ठित 'मेडल फार यंग साइंटिस्ट' जीता।
4. Maharashtra's Chess Grandmaster Shardul Gagare and steeplechase specialist Lalita Babar, who finished a creditable 10th in the Rio Olympics, have been chosen for the Sports Journalists Association of Mumbai’s (SJAM) Golden Jubilee Annual Awards 2016. Gagare will receive the Sportsman of the year award and Lalita, the Sportswoman of the year award.
महाराष्ट्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर शरदुल गागरे और स्टीपलचेस एथलीट ललिता बाबर को इस साल मुंबई खेल पत्रकार संघ के स्वर्ण जयंती सालाना पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जायेगा। गागरे को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिलेगा जबकि रियो ओलंपिक में दसवें स्थान पर रही ललिता को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा।
5. Looking at the poor performance of the Indian team in the Rio Olympics, Prime Minister Narendra Modi has announced to create a task force for the next three editions of Olympics.
रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक के अगले तीन संस्करण की तैयारी के लिए टास्क फोर्स बनाए जाने की घोषणा की।
6. Women and Child Development Minister Maneka Sanjay Gandhi launched 'POCSO e-box' in New Delhi for the Protection of Children from Sexual Offenses.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए 'पॉक्सो ई-बॉक्स' की शुरूआत की।
7. Sports Flashes, a first-of-it-kind app which will give all the sports fans a staple diet of sports news, views, trivia, gossip, tips in just 70-words a story, has been launched.
खेल प्रशंसकों को केवल 70 शब्दों में खेलों की खबरें, विचार, उससे जुड़ी जानकारी, गपशप, टिप्स आदि का खजाना पेश करने वाले खेल एप्प 'स्पोर्ट्स फ्लैशेस' को जारी किया गया।
8. Axis Bank has partnered with internet giant Amazon's Indian arm and also Singapore based Overseas Chinese Banking Corp's unit to help Indian start-ups with their technology related questions.
एक्सिस बैंक ने इंटरनेट की दिग्गज कंपनी अमेज़न की भारतीय इकाई और सिंगापुर आधारित प्रवासी चीनी बैंकिंग कॉर्प यूनिट के साथ भागीदारी की है जिससे की भारत में स्टार्ट-अप्स से जुड़े तकनिकी पहलुओ को सुलझाया जा सके।
9. Air Marshal HS Arora AVSM Takes Over as Director General Air (Operations).
एयर मार्शल एच एस अरोड़ा एवीएसएम ने डायरेक्टर जनरल एयर (ऑपरेशन) का कार्यभार संभाला।
10. Iran will be the partner country at India's largest chemicals and petrochemicals event 'India Chem 2016' to be held from September 1-3.
n देश के सबसे बड़े रसायन और पेट्रोरसायन आयोजन 'इंडिया केम 2016' में ईरान भागीदार देश होगा और इसका आयोजन 1 से 3 सिंतबर तक किया जाएगा।
11. Financial services major Goldman Sachs has marginally revised upwards its India CPI forecast to 5.5 per cent for the fiscal citing higher food prices but said the upside risks are limited due to delay in the rollout of the pay commission award.
अमेरिकी वित्तीय सेवाएं कंपनी गोल्डमैन साक्स ने खाद्य वस्तुओं की कीमतों के दबाव के चते चालू वित्त वर्ष :2016-17: में भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति संशोधित कर 5.5 प्रतिशत किया है।
12. Venezuelan President Nicolas Maduro named Chief General Jesus Gonzalez as the country's new ambassador to Iran while announcing the beginning of a new dynamic era in Caracas-Tehran bilateral relations.
कराकस और तेहरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने प्रमुख जनरल जीसस गोंजालेज को ईरान में देश के नए राजदूत के रूप में नामित किया है।
13. Indian tennis ace Sania Mirza received a confidence booster ahead of the US Open Grand Slam tournament beginning with a doubles title victory at the Connecticut Open with Monica Niculescu of Romania.
भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु के साथ कनेक्टीकट ओपन में युगल खिताब अपने नाम किया जिससे शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से पहले उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
14. Joining a select club of nations, India successfully test fired its futuristic Scramjet Rocket Engine using oxygen from the atmosphere that could cut the cost of the launches several fold and help in ISROs bid to design advanced air breathing engines.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण कर अपनी कामयाबी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। यह इंजन वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन का प्रयोग करने में सक्षम होगा, जिससे प्रक्षेपण की लागत में कमी आयेगी।
15. Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti launched the Ujala scheme in the state, distributing LED bulbs to consumers here.
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यहां उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब बांटकर राज्य में उजाला योजना का शुभारंभ किया।