mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 07.09.2016

Mahendra Guru
 Top Headlines - 07.09.2016
1. Sri Lanka was declared malaria-free by the World Health Organisation which called it a 'remarkable public health achievement'. WHO certified the tropical island nation of having eliminated malaria. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त घोषित करते हुए इसे ‘जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि' बतायी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस उष्णकटीबंधिय द्वीपय देश को मलेरिया उन्मूलन का प्रमाणपत्र दिया।

2. World’s oldest cricketer, South African Lindsay Tuckett, passed away. He was 97. The distinction of the oldest surviving cricketer in the world now passes to another South African player, all-rounder Johnny Watkins, who is 93. 

दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका के लिंडसे टकेट का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। अब दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के ही आलराउंडर जानी वाटकिंस बन गए हैं जो 93 वर्ष के हैं।

3. Rajasthan's education department has partnered with US-based technology firm Cisco to promote digital learning across the state using virtual digital room solutions. 

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने राज्य में डिजिटल शिक्षा को प्रचारित करने के लिए अमेरिका की तकनीकी कंपनी सिस्को के साथ एक समझौता किया है। इसके लिए कंपनी वचरुअल डिजिटल कक्षाओं का प्रयोग करेगी।

4. ISRO will launch the GSLV-F05 carrying advanced weather satellite INSAT-3DR from the spaceport of Sriharikota, about 110 km from Chennai, on September eight.

इसरो आठ सितंबर को चेन्नई से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ05 का प्रक्षेपण करेगा जो मौसम उपग्रह इनसैट-3डीआर को लेकर जायेगा ।

5. First Ever 'Incredible India Tourism Investment Summit' (IITIS) will be organized by Ministry of Tourism to attract investors across the globe. It is an initiative of the Ministry of Tourism, Government of India, in association with Tourism Finance Corporation of India (TFCI) and Confederation of Indian Industry (CII). 

विश्‍व भर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहली बार 'अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन' (आईआईटीआईएस) का आयोजन किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन टूरिज्‍म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीएफसीआई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है।

6. Serena Williams surpassed the Roger Federer's record of most Grand Slam match wins in tennis’ Open era by claiming her 308th Grand slam win.

सेरेना विलियम्स ने 308वां ग्रैंडस्लैम मैच जीत के ओपन युग में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच जीतने का रोजर फेडरर का रिकार्ड तोड़ दिया।

7. Former Supreme Court Justice Gyan Sudha Mishra has been awarded with the 'Bharatshree Alankaran'. 

उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा को 'भारतश्री अलंकरण' से सम्मानित किया गया।

8. According to the latest QS World University Rankings 2016-17, the global ranking of the Institute of Science (IISc), Bangalore has dropped two notches to 152th place. 

नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016-17 के अनुसार विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बंगलुरु की वैश्विक रैंकिंग दो स्थान गिर कर 152 आ गई है।

9. The Indian wushu team won four silver and five bronze medals in the 6th Asian Championship which drew to a close in Taoyuan, Taiwan. 

भारतीय वुशु टीम ने ताईवान के ताओयुआन में खत्म हुई छठी एशियाई चैम्पियनशिप में चार रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए।

10. The Rajasthan government and James Education signed a memorandum of understanding to improve education in the state. 

राजस्थान सरकार और जेम्स एज्युकेशन के बीच प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.