1. Ending 92-year-old tradition, the Cabinet decided to merge rail budget with the general budget and agreed in-principle to advance the date of its presentation in Parliament from the usual February end.
रेल बजट अलग से पेश करने की 92 साल पुरानी परम्परा को समाप्त करते हुए सरकार ने इसे आम बजट में मिलाने का फैसला किया। इसके साथ ही आम बजट को संसद में फरवरी के आखिरी कार्य दिवस के बजाए उससे पहले पेश करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गयी है।
2. The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) received the Outstanding PSU of the year award given by All India Management Association (AIMA).
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की तरफ से 'आउटस्टैंडिंग पीएसयू ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला।
3. The government has cleared the much anticipated deal with France for 36 Rafael fighter jets which will cost 7.878 billion Euros.
सरकार ने फ्रांस के साथ 36 लड़ाकू विमानों की खरीद के बहुप्रतिक्षित सौदे को मंजूरी प्रदान की जिस पर 7.878 अरब यूरो की लागत आयेगी।
4. Russia began ten day joint military exercise 'Indra 2016' with Indian army in Primorsky region.
रूस ने प्राइमोस्की क्षेत्र में भारतीय सेना के साथ दस दिन का संयुक्त युद्धाभ्यास 'इंद्र 2016' शुरू किया।
5. UN trade body, UNCTAD has named Chinese billionaire Jack Ma as a special advisor on youth entrepreneurship and small business.
संयुक्त राष्ट्र की व्यापार शाखा, यूएनसीटीएडी ने चीन के अरबपति जैक मा को युवाओं की उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय पर विशेष सलाहकार नियुक्त किया है।
6. Industrialist Adi Godrej, the Chairman of Godrej Group, was conferred the 10th Annual Clinton Global Citizen Award for leadership in business and philanthropy.
n गोदरेज समूह के अध्यक्ष, उद्योगपति आदि गोदरेज को व्यापार और मानव सौहार्द्र के नेतृत्व के लिए 10वें वार्षिक क्लिंटन ग्लोबल सिटिजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
7. Kotak Mahindra Bank has launched an application 'Kotak Now' and with this it has become the first bank to begin the process of opening digital accounts on the mobile.
कोटक महिंद्रा बैंक ने 'कोटक नाओ' के लांच की घोषणा की और इसके साथ ही यह मोबाइल पर डिजिटल अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया।
8. Former Indian women’s hockey captain Ritu Rani retired from international hockey.
भारत की पूर्व महिला हाकी कप्तान रितु रानी ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लिया।
9. Government has appointed Chetan Ghate, a professor at Indian Statistical Institute; Pami Dua, a director at the Delhi School of Economics and Ravindra Dholakia, a professor at the Indian Institute of Management in Ahmedabad as the members of the monetary policy committee (MPC) set up to determine the policy rates.
सरकार ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स की निदेशक पमी दुआ तथा आईआईएम-अहमदाबाद के रवीन्द्र एच ढोलकिया को नीतिगत दर निर्धारण के लिये गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का सदस्य बनाया।
10. According to the 'Times Higher Education World University Rankings 2016-17', India has improved its position in the global higher education and thirty-one Indian institutions have been featured in a list of 980 best universities in the world. University of Oxford has topped this list.
'टाइम्स हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016-17' के अनुसार वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और विश्व के शीर्ष 980 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थानों ने अपना स्थान बनाया है। इस सूची में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर है।
You May Also Like : Top Headlines - 22.09.2016