1. National Award-winning Tamil film, 'Visaranai' is India’s official entry in the Foreign Language Film category at the Oscars next year.
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली तमिल फिल्म 'विसरनई' अगले साल के ऑस्कर पुरस्कारों की विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी।
2. India’s High Commissioner to UK Navtej Sarna was appointed as Ambassador to the US.
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त नवतेज सरना को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया।
3. Famous Industrialist Mukesh Ambani was named India's richest person for a ninth year in a row with a sharp increase in networth to USD 22.7 billion, while Sun Pharma's Dilip Shanghvi was ranked a distant second with a wealth of USD 16.9 billion in the Forbes list of India’s 100 richest people.
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी भारत के 100 अमीरों की लिस्ट में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल भी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर बताई गई है। दूसरे पायदान पर सन फार्मा के दिलीप सिंघवी हैं जिनकी कुल संपत्ति 16.9 बिलियन डॉलर बताई गई है।
4. Former petroleum secretary Vijay Kelkar has been elected as the president of the prestigious Indian Statistical Institute (ISI).
पूर्व पेट्रोलियम सचिव विजय केलकर को प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आईएसआई) का अध्यक्ष चुना गया।
5. Justice Rakesh Ranjan Prasad was sworn in as the new Chief Justice of Manipur High Court by Governor Najma Heptulla.
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने न्यायमूर्ति राकेश रंजन प्रसाद को मणिपुर उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
6. Syrian aid group White Helmets has won the prestigious Right Livelihood Award which is also known as 'alternative Nobel' prize.
सीरिया सहायता समूह व्हाइट हेलमेट ने प्रतिष्ठित राइट लाइवलीहुड पुरस्कार जीता जिसे 'वैकल्पिक नोबेल' पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है।
7. Assistant Conservator Ritesh Sarothiya of Madhya Pradesh State Forest Service and Range officer Sanjay Dutta of Belakoba Forest Range Jalpaiguri in West Bengal have been selected for the 2016 Clark R. Bavin Wildlife Law Enforcement Awards.
मध्यप्रदेश राज्य वन सेवा के सहायक वन संरक्षक, रितेश सरोथिया और पश्चिम बंगाल स्थित बेलाकोबा वन रेंज जलपाईगुड़ी के रेंज अधिकारी संजय दत्त को वर्ष 2016 के क्लार्क आर बविन वन्यजीव कानून प्रवर्तन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
8. Famous Hindi and Urdu playwright, Revathi Sharan Sharma who wrote several popular plays and serials for All India Radio and Doordarshan, died. He was 92.
आल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के लिए कई चर्चित नाटक एवं धारावाहिक लिखने वाले हिन्दी और उर्दू के प्रसिद्ध नाटककार रेवती शरण शर्मा का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
9. Indian-American physician and author, Abraham Varghese has been presented with the National Humanities Medal, America's highest humanities award by US President Barack Obama for his contribution in the field of medicine.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक एवं लेखक अब्राहम वर्गीज को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिका के सबसे बड़े ह्यूमैनिटीज पुरस्कार 'नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल' से सम्मानित किया।
10. The President of India, Pranab Mukherjee released the book ‘Citizen and Society’ written by Vice President Mohd Hamid Ansari.
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक 'सिटीजन एंड सोसायटी' का विमोचन किया।