अरुण जेटली ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक ने अगले 2 वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक ने अगले दो वर्षों में भारत की वृद्धि दर सात दशमलव छह प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। दोनों संगठनों ने संभावना व्यक्त की है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था वाला देश हो जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों से यह बात कही।
Arun Jaitley says, IMF and the World Bank have projected India's growth rate at 7.6 percent in the next 2 years
IMF and the World Bank in their latest forecast have projected India's growth rate at 7.6 percent in the next two years, making it the world's fastest growing emerging economy. Union Finance minister Arun Jaitley said this while talking to Indian reporters at a news conference in Washington.
रूस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन में रुतविका शिवानी गाड़े ने महिला एकल का खिताब जीता
रूस ओपन ग्रां - प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में रूत्विका शिवानी गाडे ने महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रूत्विका ने रूस की ईव गेनिया कोसेत्सकाया को 21-10, 21-13 से हराया।
Ruthvika Shivani Gadde wins the women's singles title in Russian Open Grand Prix
Fourth seed Ruthvika Shivani Gadde emerged triumphant in the women's singles event at the Russian Open Grand Prix, beating local favourite Evgeniya Kosetskaya 21-10, 21-13 .