सुरेश प्रभाकर प्रभु ने "ओखा - कनालुस और पोरबंदर - वंसजलिया खंड का उद्घाटन किया
हरित प्रयासों को और गति प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिमी रेलवे के ग्रीन कॉरिडोर खंडों (गाड़ियों से मानव अपशिष्ट निर्वहन से मुक्त) के रूप में गुजरात स्थित "ओखा - कनालुस और पोरबंदर - वंसजलिया खंड का उद्घाटन किया और इन्हें देश को समर्पित किया।
Suresh Prabhakar Prabhu inaugurated the “Okha-Kanalus and Porbandar-Wansjaliya Sections
In a further move to accelerate green initiatives as also to implement Prime Minister’s Swacchh Bharat Abhiyan, Minister of Railways Shri Suresh Prabhakar Prabhu in a programme held today at Railway Bhawan inaugurated and dedicated to the nation the “Okha-Kanalus and Porbandar-Wansjaliya Sections in Gujarat of Western Railways as Green Corridor Sections (Free from human waste discharge from trains).
पीयूष गोयल ने अटल अक्षय ऊर्जा भवन की आधारशिला रखी
केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने आज अटल अक्षय ऊर्जा भवन की आधारशिला रखी। इस भवन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।
Piyush Goyal Lays Foundation Stone for Atal Akshay Urja Bhawan
Shri Piyush Goyal, Union Minister of State (IC) for Power, Coal, New and Renewable Energy and Mines, laid the foundation stone for Atal Akshay Urja Bhawan. The building has been named after former Prime Minister of India, Shri Atal Bihari Vajpayee.
You May Also Like : Cochin Shipyard, Engineers India ink MoU for LNG carriers
पर्यावरणविद राजेंद्र शेंडे संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति में चुने गए
दुनिया के 197 देशों ने सर्वसम्मति से भारत की ओर से राजेंद्र शेंडे को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम प्रौद्योगिकी एवं मांट्रियल प्रोटोकॉल की आर्थिक आकलन समिति में वरिष्ठ विशेषज्ञ के रूप में मनोनीति किए जाने को स्वीकृति दे दी।
Environmentalist Rajendra Shende unanimously elected to UN expert panel
One hundred and ninety-seven countries have unanimously approved Indias nomination of Rajendra Shende as a senior expert to the United Nations Environment Programmes Technology and Economic Assessment Panel of the Montreal Protocol.
You May Also Like : Prime Minister dedicates three Hydro Projects to the Nation