1. China successfully launched its most powerful and newly-developed heavy-lift carrier rocket Long March-5.
चीन ने अपने सबसे शक्तिशाली और नवनिर्मित हेवी-लिफ्ट कैरियर रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
2. World Federation of Exchanges (WFE) has appointed NSE’s Managing Director and CEO Chitra Ramkrishna as its new chairperson.
वर्ल्ड फेडरेशन आफ एक्सचेंजेज (डब्ल्यूएफई) ने एनएसई की प्रबंध निदेशक व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को अपना नया चेयरपर्सन चुना।
3. Young Indian lawyer Aniruddha Rajput won the membership to the world body's top body of legal experts, garnering the highest number of votes in the Asia-Pacific group in a election in the UN General Assembly.
भारतीय युवा वकील अनिरूद्ध राजपूत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के चुनाव में एशिया प्रशांत समूह में सर्वाधिक मत हासिल करके संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों की शीर्ष संस्था की सदस्यता हासिल कर ली।
4. Lebanese President Michel Aoun named Saad al-Hariri as the new Prime Minister of Lebanon.
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल ओउन ने साद अल-हरीरी को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया।
5. Kristalina Georgieva has been appointed as the Chief Executive Officer (CEO) of the International Bank for Reconstruction and Development (IBRD) and the International Development Association (IDA) of the World Bank Group.
क्रिस्टलीना जोर्जिवा को विश्व बैंक समूह के अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) और इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया।
6. Former Jammu and Kashmir Deputy Chief Minister Mangat Ram Sharma died. He was 85.
जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री मंगत राम शर्मा का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
7. Tata Motors has inked a pact with Indonesia’s enterprise PT Pindad to explore market potential of Tata-armoured vehicles in Indonesia and other agreed regions of ASEAN.
टाटा मोटर्स ने इंडोनेशिया की कंपनी पीटी पिंदाद के साथ करार किया है। इस करार के तहत टाटा अपने बख्तरबंद वाहनों के लिए इंडोनेशिया तथा आसियान के अन्य सहमति वाले क्षेत्रों में बाजार संभावना तलाशेगी।
8. Minister of Railways Suresh Prabhakar Prabhu inaugurated the International Conference on Decarbonisation of Indian Railways - Mission Electrification organised by Institution of Railways Electrical Engineer (IREE) in partnership with ASSOCHAM India.
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे को कार्बन रहित करने- मिशन विद्युतीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसे एसोचैम इंडिया की साझेदारी में रेल विद्युत अभियंता संस्थान (आईआरईई) ने आयोजित किया।
9. President Pranab Mukherjee was conferred an honorary doctorate by the Kathmandu University.
काठमांडू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा।
10. An Indian Foreign Service (IFS) Sanjiv Arora has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Lebanon by Ministry of External Affairs (MEA).
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी संजीव अरोड़ा को लेबनान गणराज्य के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है।