1. India and Britain signed two pacts (Mou) on intellectual property rights (IPR) and bilateral cooperation on raising ease of doing business.
भारत व ब्रिटेन ने दो सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ये एमओयू बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व व्यापार सुगमता के क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए किए गए हैं।
2. Union Minister for Electronics and Information Technology Ravi Shankar Prasad laid the foundation stone of the Software Technology Parks of India (STPI) which is to be built at an estimated cost of Rs 20 crore.
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक उवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की आधारशिला रखी जिसे 20 करोड़ रपये की लागत से निर्मित किया जायेगा।
3. The Reserve Bank (RBI) has appointed M Rajeshwar Rao as its Executive Director.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एम राजेश्वर राव को अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया।
4. The Ministry of Textiles has joined hands with the ethnic apparel brand BIBA and has launched India Handloom Brand garments at BIBA’s flagship store at Lajpat Nagar, New Delhi.
वस्त्र मंत्रालय ने विशिष्ट परिधान ब्रांड बीबा से हाथ मिलाया है और दिल्ली के लाजपत नगर स्थित बीबा के प्रमुख स्टोर में भारतीय हथकरघा ब्रांड के वस्त्र लांच किए।
5. State-run Bank of Baroda has appointed Ratnesh Kumar as managing director and CEO of its investment banking subsidiary, BOB Capital Markets.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने रत्नेश कुमार को अपनी निवेश बैंकिंग अनुषंगी बॉब कैपिटल मार्केट्स का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
6. Senior journalist and TV anchor Girish Nikam died. He was 59.
वरिष्ठ पत्रकार एवं टीवी एंकर गिरीश निकम का निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
7. Kishore Biyani-led Future Group signed a definitive agreement to acquire the retail and allied business company Heritage Foods Limited.
किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने डेयरी और खुदरा उद्यम कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये समझौता किया।
8. The Appointments Committee of the Cabinet has appointed S.K. Sinha, IPS (Bihar), Additional Director, IB to the post of Special Director.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एस.के. सिन्हा, आईपीएस (बिहार), अतिरिक्त निदेशक, आईबी को विशेष निदेशक, आईबी के पद पर नियुक्त किया।
9. Delhi's young wicketkeeper-batsman Rishabh Pant batted himself into the record books by scoring the fastest ever hundred by an Indian in a first-class game by hitting a 48-ball ton against Jharkhand in Ranji Trophy.
दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में केवल 48 गेंदों पर शतक ठोककर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बने।
10. Raj Bisaria will be awarded with the National Kalidas Samman for the year 2015-16.This award is given by the Government of Madhya Pradesh.
राज बिसारिया को वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है।
You May Also Like : Top Headlines - 08.11.2016
You May Also Like : Top Headlines - 08.11.2016