mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 07.12.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 07.12.2016
1. All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) Supremo and Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa, died. She was 68. 

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं ।

2. Yaduvendra Mathur, Chairman and Managing Director of Export-Import Bank of India (Exim), has been appointed as Additional Secretary in Niti Aayog. 

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया।

3. French President Francois Hollande appointed former Home Minister Bernard Cazeneuve as the new prime minister of France. 

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस होलांदे ने पूर्व गृह मंत्री बर्नार्ड केजेनोव को फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया।

4. O.Panneerselvam sworn in as Chief Minister of Tamil Nadu after the death of AIADMK Supremo J Jayalalithaa. 

अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

5. Senior bureaucrat B S Bhullar has been appointed as the chief of the Directorate General of Civil Aviation (DGCA).

वरिष्ठ अधिकारी बीएस भुल्लर को नागर विमानन नियामक महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया।

6. Uzbekistan's Prime Minister Shavkat Mirziyoyev became the country's second president. 

उज़बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शवकत मिर्ज़ियोयेव देश के दूसरे राष्ट्रपति बने।

7. India has agreed to train Vietnam’s Sukhoi-30 fighter pilots, boosting growing defence ties between both countries. 

भारत ने वियतनाम के साथ अपने रक्षा संबंधों को बढ़ाते हुए वियतनाम के सुखोई -30 लड़ाकू पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए सहमति जताई है।

8. E-commerce giant Amazon has launched its global startup program ‘Launchpad’ in India. The program will enable Indian startups to sell their products overseas. 

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेज़न ने भारत मे अपने वैश्विक स्टार्टअप प्रोग्राम 'लॉन्चपैड' की शुरूआत की। इसके माध्यम से भारतीय स्टार्टअप अपने उत्पादों को विदेशों में बेचने के लिए सक्षम हो जायेंगे।

9. IIT Kanpur's Centre for Cyber Security for Critical Infrastructure and New York University's Tandon School of Engineering signed a Memorandum of Understanding (MOU) to increase collaborative efforts to strengthen research and innovation in the field of cyber security. 

आईआईटी कानपुर के सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी फॉर क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के टंडन स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग ने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सहयोगपूर्ण प्रयासों को मजबूती देने तथा इस क्षेत्र में अनुसंधान और नवोन्मेष को बढ़ाने के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ।

10. Punjab National Bank (PNB) has announced a partnership with Ola cabs aggregator under which it will set up mobile ATMs in Delhi and National Capital Region (NCR). 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कैब एग्रीगेटर ओला के साथ भागीदारी की घोषणा की है, जिसके तहत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मोबाइल एटीएम स्थापित किए जाएंगे।

You May Also Like : Top Headlines - 06.12.2016

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.