1. Stephanie Del Valle of Puerto Rico has been crowned Miss World 2016.
पुएर्तो रिको की स्टेफनी डेल वेले ने विश्व सुंदरी 2016 का खिताब जीता।
2. India created history by winning the FIH Junior Hockey World Cup after a gap of 15 long years with a 2-1 victory against Belgium in the final.
भारत ने फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 2-1 से हराकर 15 साल के लंबे अंतराल के बाद एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
3. Lt General Bipin Rawat will be the next chief of the India Army. He is the current Vice Chief of Army Staff of Indian Army. He will take over as Army Chief on December 31.
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेनाअध्यक्ष होंगे। वर्तमान में रावत आर्मी में वाइस चीफ के पद पर हैं। वो 31 दिसंबर को थलसेना अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।
4. Pankaj R Patel took over as the President of the Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI) for 2016-17 at the conclusion of the Chamber’s 89th Annual General Meeting.
पंकज आर पटेल ने फिक्की की 89वीं वार्षिक आम बैठक के समापन अवसर पर 2016-17 के लिए भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया।
5. Noted economist and former Planning Commission member Saumitra Chaudhuri passed away. He was 63.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं योजना आयोग के पूर्व सदस्य सौमित्र चौधरी का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
6. India and Tajikistan have signed four agreements in areas including on double taxation avoidance, money laundering and counter-terrorism.
भारत और ताजिकिस्तान दोहरे कराधान परिहार, धन शोधन और आतंकवाद के मुकाबले के क्षेत्रों सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
7. The Union government has appointed senior IPS officer Rajiv Jain as the new chief of Intelligence Bureau (IB). He succeeds Dineshwar Sharma and will have two years term.
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव जैन को खुफिया ब्यूरो (आईबी) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया। वह दिनेश्वर शर्मा का स्थान लेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
8. The Union Government has appointed senior IPS officer Anil Dhasmana as new chief of Research and Analysis Wing (RAW), India’s external intelligence agency. He will succeed Rajinder Khanna.
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल धस्माना को भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया। वह राजिंदर खन्ना का स्थान लेंगे।
9. The Union AYUSH Ministry has launched ‘Swasthya Raksha Programme’ to promote health and health education in villages.
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने गांवों में स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम' की शुरुआत की।
10. Ukraine has nationalised the country's biggest bank 'PrivatBank' in a bid to avert a financial meltdown in the country.
यूक्रेन ने देश को आर्थिक मंदी से बचाने के क्रम में देश के सबसे बड़े बैंक 'प्राइवेट बैंक' का राष्ट्रीयकरण किया।