1. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the first ever 'Indian Institute of Skills' in the country at Kanpur, Uttar Pradesh.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में देश के अब तक पहले 'भारतीय कौशल संस्थान' की आधारशिला रखी।
2. Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) has lowered the interest rate Employee Provident Fund (EPF) deposits to 8.65 per cent in 2016-17 from 8.8 per cent. This is the lowest rate of interest in four years.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि जमाओं (ईपीएफ) पर चालू वित्त वर्ष के लिये ब्याज दर को 8.8 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया। ईपीएफ पर चार साल में यह सबसे कम ब्याज दर है।
3. Assam government has appointed Bollywood star Priyanka Chopra as the brand ambassador of the state's tourism for two years.
असम सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दो सालों के लिए राज्य के पर्यटन का ब्रांड एबेंसडर बनाया।
4. Karnataka batsman Karun Nair became the second Indian to score a triple-century in Tests. Nair, in his third Test, finished not out on 303 as India declared with their highest score in Tests, a massive 759/7, at the iconic MA Chidambaram Stadium in Chennai.
कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने।चेन्नई में प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाये इसके साथ ही भारत ने टेस्ट में 759/7 के अपने उच्चतम स्कोर को भी हासिल किया।
5. The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) of Ministry of Women and Child Development has been conferred the Skoch Silver and Skoch Order-of Merit award for POCSO e-Box.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को पोक्सो ई-बॉक्स के लिए स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
6. Noted journalist, environmentalist and water conservationist Anupam Mishra passed away. He was 68.
प्रसिद्ध पत्रकार, पर्यावरणविद् व जल संरक्षणवादी अनुपम मिश्र का निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे।
7. Veteran women's rifle shooter and Commonwealth Games gold medallist, Kuheli Gangulee, won the Women's 50m Rifle Prone event at the 60th National Shooting Championship Competitions.
अनुभवी महिला राइफल निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कुहेली गांगुली ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
8. Finance Minister Arun Jaitley and Minister of state for communications and Railways, Manoj Sinha launched State Bank MobiCash Mobile Wallet. MobiCash is a product of State Bank of India (SBI) and Bharat Sanchar Nigam Ltd (BSNL).
वित्त मंत्री अरुण जेटली और संचार और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने स्टेट बैंक मोबीकैश मोबाइल वॉलेट का शुभारंभ किया। मोबीकैश भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का एक उत्पाद है।
9. Australia signed a 50 billion dollars deal with France for 12 sophisticated submarines.
आस्ट्रेलिया ने फ्रांस से 12 अत्याधुनिक पनडुब्बियां खरीदने के लिए 50 अरब डालर का सौदा किया।
10. Amazon has infused fresh ₹2,010 crore capital in India, making it the single largest investment made by the e-commerce major in the country.
अमेज़न ₹2,010 करोड़ की नयी पूँजी भारत मे निवेश कर देश में ई-कॉमर्स द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी एकल निवेशक बन गई।