एम्स ने तीन सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुनियादी ढांचे एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड और हाइट्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के साथ तीन सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
AIIMS signs three MoU
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi signed MoUs with NBCC (India) Limited, HSCC (India) Limited and with HITES HLL Life Care Ltd to expand infrastructure and other facilities.
You May Also Like : British poet Jacob Polley wins the 2016 TS Eliot Prize
नीदरलैंड में 26 जनवरी से लेकर 27 मार्च, 2017 तक भारत महोत्सव आयोजित किया जाएगा
नीदरलैंड में 26 जनवरी से लेकर 27 मार्च, 2017 तक भारत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान भारतीय संस्कृति में विविधता अर्थात शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, संगीत को दर्शाया जायेगा और जातीय आधार पर हासिल हस्तनिर्मित रेशमी कपड़े एवं सामान पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
Festival of India to be Organized in the Netherlands from 26 January-27 March, 2017
A Festival of India is being organized in the Netherlands from 26 January – 27 March 2017. The Festival will showcase diverse Indian culture, i.e. classical and folk dances, music, and exhibition on handmade ethnically sourced silk clothes and accessories.
You May Also Like : Moody's assigns Baa3 rating to SBI's US dollar denominated notes