केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने किसी कंपनी की प्रभावी प्रबंधन स्थल (पीओईएम) निर्धारण के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किए
किसी कंपनी की आवासीय स्थिति का निर्धारण करने के लिए प्रभावी प्रबंधन स्थल (पीओईएम) की अवधारणा को वित्तीय अधिनियम 2015 द्वारा पेश किया गया था। यह अधिनियम 1 अप्रैल, 2016 से प्रभावी है जो तद्नुसार आकलन वर्ष 2017-18 से लागू होगा।
CBDT issues Guiding Principles for determination of Place of Effective Management (POEM) of a Company
The concept of Place of Effective Management (POEM) for deciding the Residential Status of a company was introduced by the Finance Act, 2015. It is effective from 01.04.2016 and accordingly shall apply from assessment year 2017-18 onwards.
You May Also Like : Nepal launches 10-yr-plan to cut vegetable imports from India